कोडरमा : झारखंड की कोडरमा घाटी में शुक्रवार को एक ट्रक पलट गया, जिससे अफरातफरी मच गई। यह दुर्घटना नाइंथ माइल के पास हुई। बताया जाता है कि बिहार की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। इसके कारण रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी में जाम लग गया है। गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर टाइल्स लोड था। नाइंथ माइल की घुमावदार घाटियों के बीच चालक का ट्रक से नियंत्रण हट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे फिलहाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना की पुलिस पहुंच गई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क के बीच से हटाने का प्रयास भी शुरू हो गया है, ताकि रांची-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन सामान्य बनाया जा सके।
Read Also- Jharkhand Revenue Department : झारखंड राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, 78 अधिकारियों का तबादला