खेल डेस्क : टीम इंडिया के सितारे विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि हासिल होने जा रही है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान कोहली यह खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में होगा दूसरा टेस्ट मैच
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा और एक और उपलब्धि उनके नाम दर्ज हो जाएगी। कोहली टीम इंडिया के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे।
टीम इंडिया के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने किया ऐसा
कोहली ने अभी तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 25,461 रन बनाए हैं। कोहली ने 75 शतक जड़े हैं। वे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। विश्व क्रिकेट में सचिन ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 664 मुकाबले खेले हैं। सचिन ने इस दौरान 100 शतक जड़े हैं।
धोनी दूसरे व द्रविड़ हैं तीसरे नंबर पर, चैथे होंगे विराट कोहली
महेंद्र सिंह धोनी, सचिन के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। धोनी ने 538 मैच खेलकर 17,266 रन बनाए हैं। उन्होंने उन्होंने 16 शतक लगाए हैं। राहुल द्रविड़ ने 509 मैच खेले हैं. द्रविड़ ने 48 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। इसके बाद कोहली का नंबर आता हैं। उन्होंने अभी तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
499 मैचों में विराट कोहली का रिकॉर्ड
साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने 499 इंटरनेशनल मैचों में 75 शतकों के साथ 25,461 रन बनाए हैं। 110 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे 8,555 रन, वनडे में 274 मैच में 12,898 रन और टी-20 में 115 मैच में 4,008 रन बना चुके हैं। वह इटंरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं।
सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
(1) सचिन तेंदुलकर- 664 मैच।
(2) महेला जयवर्धने- 652 मैच।
(3) कुमार संगकारा- 594 मैच।
(4) सनथ जयसूर्या- 586 मैच।
(5) रिकी पोंटिंग- 560 मैच।
(6) महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच।
(7) शाहिद अफरीदी- 524 मैच।
(8) जैक कैलिस- 519 मैच।
(9) राहुल द्रविड़- 509 मैच।
(10) विराट कोहली- 499 मैच।