Home » kolhan University ने स्नातक चौथे सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित की, 18 जनवरी से 20 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

kolhan University ने स्नातक चौथे सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित की, 18 जनवरी से 20 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

by Rakesh Pandey
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय (kolhan university) ने स्नातक चाैथे सेमेस्टर (सत्र 2021-24) के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। परीक्षा 18 जनवरी से शुरू हाेकर 31 जनवरी तक दाे पाली में ली जाएगी जिसकी पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दाेपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित हाेगी।

इस परीक्षा में करीब 21 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए kolhan university ने कुल 20 केंद्र बनाया है। kolhan university ने केंद्राें की सूची भी जारी कर दी गयी है। विदित हाे कि यह परीक्षा छह माह की देरी से हाे रही है।

अगर सत्र सही पर रहता ताे यह परीक्षा जून से जुलाई के बीच हाे जानी चाहिए थी अाैर इस समय पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा हाेनी चाहिए थीं। लेकिन विवि की लापरवाही की वजह से अभी छात्र चाैथे सेमेस्टर की परीक्षा देंगे। वहीं छात्र लगातार परीक्षा की घाेषित करने की मांग कर रहे थे। अब परीक्षा कार्यक्रम घाेषित हाेने से छात्राें ने राहत की सांस ली है।

Kolhan university : इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा 

एबीएम काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, जीसी जैन काॅमर्स काॅलेज चाईबासा, घाटशिला काॅलेज, ग्रेजुएट काॅलेज जमशेदपुर, कोआपरेटिव काॅलेज जमशेदपुर, वर्कर्स काॅलेज जमशेदपुर, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, एलबीएसएम काॅलेज जमशेदपुर, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, टाटा काॅलेज चाईबासा, बीडीएसएल महिला काॅलेज घाटशिला, करीम सिटी काॅलेज जमशेदपुर, पटमा डिग्री काॅलेज, सेंट आगस्टिन काॅलेज मनाेहरपुर, नाेवामुंडी काॅलेज, माॅडल महाविद्यालय सरायकेला खरसावां व डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर।

kolhan university : 19 तक भरा जाएगा मास काॅम पर परीक्षा फार्म

एमए मासकाॅम के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है। छात्र kolhan university की वेबसाइट पर जाॅकर 19 दिसंबर तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। जबकि 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ फार्म 20 दिसंबर तक भरा जा सकता है इससे संबंधित नाेटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। छात्र विवि की वेबसाईट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

READ ALSO  : Income Tax Raid : कांग्रेस सांसद धीरज साहू ‘गांधी परिवार के सबसे बड़े एटीएम’, जानें क्या कहा केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने

Related Articles