जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में 2 फरवरी को सिंडिकेट की बैठक होगी। पहले यह बैठक 30 जनवरी को होनी थी, लेकिन कुछ सिंडिकेट सदस्यों के आउट ऑफ स्टेशन होने की वजह से अब यह बैठक 2 फरवरी को विवि कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 11 बजे आयोजित की जायेगी।
विवि ने सिंडिकेट के सभी सदस्यों को बैठक की नई तिथि की जानकारी दे दी है। इसमें कुल 15 प्रस्ताव पर चर्चा की जायेगी। विवि के रजिस्ट्रार डॉ राजेंद्र भारती ने कहा कि यह बैठक करीब तीन माह बाद होने जा रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजभवन के निर्देश के आलोक में यह बैठक आयोजित हो रही है।
Kolhan University दूसरे शिफ्ट में होगी जनजातीय भाषा की पढ़ाई
सिंडिकेट की बैठक में जनजातीय भाषा को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके तहत विवि ने प्रस्ताव तैयार किया है कि केयू में सेकेंड शिफ्ट में कुड़माली, हो और संताली की कक्षाएं संचालित की जाए। अगर सिंडिकेट इसे अपनी स्वीकृति प्रदान कर देता है, तो विवि कक्षाओं के संचालन की प्रक्रिया शुरू करेगा। हालांकि, इसके लिए राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग से भी स्वीकृति ली जाएगी।
इन प्रस्तावों पर लिए जाएंगे निर्णय
:: जेपीएससी से इतिहास विषय में 17 नए शिक्षकों की नियुक्ति
:: करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य और आठ शिक्षकों की स्वीकृति
:: कोल्हान विश्वविद्यालय में इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में
::49 शिक्षकों के सर्विस को कंफर्म करने के प्रस्ताव
:: लोकपाल की नियुक्ति
:: को-ऑपरेटिव कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज व घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य की सेवा शर्त संपुष्टि
KU ने चार सिंडिकेट सदस्यों को किया मनोनीत
कोल्हान विश्वविद्यालय ने सोमवार को चार शिक्षकों को सिंडिकेट सदस्य मनोनीत किया। पीजी डिपार्टमेंट के हेड और दो कॉलेज के प्रिंसिपल को एक साल के लिए सिंडिकेट सदस्य मनोनीत किया गया। इसमें ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ वीणा प्रियदर्शी, केएस कॉलेज सरायकेला के प्रिंसिपल डॉ बीएन प्रसाद और इतिहास पीजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ अरुण कुमार, अंग्रेजी पीजी विभाग के एचओडी डॉ नरेश कुमार शामिल हैं।