जमशेदपुर: काेल्हान विवि सेशन लेट करने में सबसे अागे है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विवि छह महीने में हाेने वाली परीक्षाएं 10 माह से लेकर एक साल में ले रहा है। विवि की ओर से स्नातकाेत्तर पहले सेमेस्टर के परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया।
इसके तहत परीक्षा 24 जून से शुरू हाेकर 4 जुलाई तक दाे पालियाें में संचालित हाेगी। इसकी पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 1 बजे तक संचालित हाेगी। जबकि दूसरी पाली दाेपहर 2 बजे से शुरू हाेकर शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी। परीक्षा शुरू हाेने से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियाें काे केंद्र पर रिपाेर्टिंग करने काे कहा गया है।
इसके साथ ही विवि ने परीक्षा केंद्राें की सूची भी जारी कर दी है। इसके तहत परीक्षा 12 केंद्राें पर शुरू हाेगी। एडमिटकार्ड काॅलेज परीक्षा शुरू हाेने से पहले अपनी वेबसाइट पर अपलाेड किया जाएगा। जिसे छात्र डाउनलाेड कर सकेंगे। इस परीक्षा में करीब 6 हजार परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। अगर समय पर विवि एडमिशन लेता ताे इस समय तक पहले की जगह दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा हाेती।
इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा
ग्रेजुएट काॅलेज, एलबीएसएम काॅलेज, वर्कर्स काॅलेज, करीम सिटी काॅलेज, एबीएम काॅलेज, टाटा काॅलेज चाईबासा, महिला काॅलेज चाईबासा, घाटशिला काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, एसबी काॅलेज चांडिल।
24 से शुरू हाेगी यूजी बैकलाॅग पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा
काेल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से स्नातक बैकलाॅग पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत परीक्षा 24 जून से शुरू हाेकर 10 जुलाई तक दाे पालियाें में संचालित हाेगी। इसकी पहली सुबह 10 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली दाे बजे से शुरू हाेकर शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी। इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी छात्र विवि की वेबसाइट पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं।