Home » Kolkata STF Arms seizure : कोलकाता एसटीएफ ने किया अंतरराज्यीय तस्कर गैंग का खुलासा, बिहार के मुंगेर में बने हथियार व गोलियां बरामद, चार गिरफ्तार

Kolkata STF Arms seizure : कोलकाता एसटीएफ ने किया अंतरराज्यीय तस्कर गैंग का खुलासा, बिहार के मुंगेर में बने हथियार व गोलियां बरामद, चार गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Kolkata (West Bengal) : कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (Kolkata Police STF) ने शनिवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोलकाता के निकट नारायणपुर इलाके में एक कार को घेरकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

खुफिया सूचना पर एसटीएफ का शिकंजा

एसटीएफ अधिकारियों को नारायणपुर में कुछ संदिग्ध हथियार तस्करों की गतिविधियों के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया और जैसे ही संदिग्धों की कार उस क्षेत्र से गुजरी, पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा।

मुंगेर कनेक्शन आया सामने

एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि वे बिहार से आ रहे थे। एसटीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध कार को रोका और तलाशी ली। कार की सीट के नीचे छिपाए गए एक बैग से एक 7 एमएम पिस्तौल, दो पाइपगन, 12 गोलियां (7.65 एमएम) और दो गोलियां (8 एमएम) बरामद की गईं। पुलिस के मुताबिक ये सभी हथियार बिहार के मुंगेर से लाए गए हैं, जिसे ‘मेड इन मुंगेर’ कहा जाता है।अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि जब्त किए गए सभी हथियार बिहार के मुंगेर में अवैध रूप से बनाए गए थे, जो कि अवैध हथियार निर्माण के लिए कुख्यात है।

न्यू टाउन में ठिकाने की तलाश

पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये तस्कर न्यू टाउन के नारायणपुर स्थित बेराबेरी गांव में एक ठिकाने पर जाने वाले थे। अधिकारी ने कहा, “हमारे अधिकारी गिरफ्तार किए गए लोगों से गहन पूछताछ कर रहे हैं और उस हथियार निर्माण इकाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां ये हथियार बनाए गए थे। हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या इस अवैध हथियार तस्करी में कोई अंतरराज्यीय गिरोह शामिल है या नहीं।”

Related Articles