Home » फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन को मिला यूएई गोल्डन वीजा

फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन को मिला यूएई गोल्डन वीजा

by The Photon News Desk
Kriti UAE Golden Visa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Kriti UAE Golden Visa : फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करके अपनी अलग मुकाम बनाई है। यही वजह है कि पिछले साल कृति को उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उनके इसी उपलब्धियां का परिणाम है कि अब कृति उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं जिन्हें आइकॉनिक यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है। डिजिटल के सीईओ इकबाल मार्कोनी से कृति सेनन को यह गोल्डन वीजा मिला।

शाहरुख समेत कई फिल्मी हस्तियों को मिल चुका है गोल्डन वीजा:

कृति सेनन को जिस आइकॉनिक यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है, वह इससे पहले शाहरुख खान एंड फैमिली, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर और अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और अंशुला कपूर, संजय कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, कमल हासन, मोहनलाल, ममूटी सहित कई  हस्तियों को ये वीजा दिया जा चुका है. वहीं दुलकर सलमान, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, फराह खान, सोनू सूद, टोविनो थॉमस और अमला पॉल को भी गोल्डन वीजा मिल चुका है।

UAE Golden Visa क्या है:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गोल्डन वीज़ा की शुरुआत 2019 में हुई थी। गोल्डन वीज़ा सिस्टम लॉन्ग टर्म रेजिडेंस की सुविधा देती है। इस वीजा के मिलने के बाद विदेशियों को नेशनल स्पॉन्सर के बिना और उनके 100 प्रतिशत स्वामित्व के साथ यूएई में रहने, काम करने और स्टडी करने की सुविधा मिलती है। यह वीजा उन्हीं को दिया जाता है जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल की हो।

Kriti UAE Golden Visa  : जानिए क्या कहा कृति ने

वहीं कृति सेनन ने इस सम्मान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यूएई गोल्डन वीज़ा प्राप्त करना सम्मान की बात है। दुबई की मेरे दिल में एक स्पेशल जगह है और मैं इसके वाइब्रेंट कल्चरल लैंडस्केप का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं। यह सब बॉलीवुड की वजह से हो पाया है जिसने मुझे बेहतर काम करने का अवसर प्रदान किया।

READ ALSO : पहली बार महिला कंटीजेंट ने कर्त्तव्य पथ पर किया परेड, द्रौपदी मुर्मू ने फहराया राष्ट्रध्वज

Related Articles