जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक छठवें सेमेस्टर 2020-23 के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। इस तहत परीक्षा दाे पालियाें में 9 अक्टूबर से शुरू हाेगी और 17 अक्टूबर तक संचालित हाेगी। इसकी पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक संचालित हाेगी जबकि इसके लिए रिपाेर्टिंग टाईंम सुबह 8.30 बजे निर्धारित की गयी है।
वहीं दूसरी पाली दाेपहर 1 बजे से शुरू हाेकर शाम 4 बजे तक संचालित हाेगी जबकि इसके लिए रिपाेर्टिंग टाईम दाेपहर 12.30 बजे है। इसके साथ ही विवि की ओर से इस परीक्षा के लिए केंद्राें का भी निर्धारण कर दिया गया है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत परीक्षा के लिए कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इससे सबंधित एडमिट कार्ड सितंबर के अंतिम सप्ताह में विवि की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया जाएगा। जहां से परीक्षार्थी इसे डाउनलाेड कर पाएंगे। विदित हाेकि इस परीक्षा का सत्र लगातार लेट हाे रहा था और छात्र जल्द जल्द परीक्षा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसकी वजह से विवि में पीजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हाे पा रही है।
इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा:
एबीएम काॅलेज गाेलमुरी, बहरागाेड़ा काॅलेज, जीसी जैन काॅमर्स काॅलेज चाईबासा, घाटशिला काॅलेज, ग्रेजुएट काॅलेज, कोऑपरेटिव काॅलेज, वर्कर्स काॅलेज, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, एलबीएसएम काॅलेज, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, टाटा काॅलेज चाईबासा, बीडीएसएल महिला काॅलेज, करीम सिटी काॅलेज, पटमदा डिग्री काॅलेज, संत अगस्टीन काॅलेज, नाेवामुंडी काॅलेज, महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, माॅडल महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर व एजेके काॅलेज चाकुलिया।
READ ALSO: NTA ने जारी किया 2024 में हाेने वाले परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए कब हाेगी काैन सी परीक्षा