लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में रांची-डालटेनगंज मुख्य सड़क पर मंगलवार को सेन्हा गांव के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक रानू उरांव (40) और दूसरे ट्रक के खलासी अंकुल कुमार (30) की मौत हो गई है। रानू उरांव लातेहार थाना के धनकारा गांव का निवासी था, जबकि अंकुल कुमार उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का रहने वाला था।
जेसीबी की मदद से निकाले गए ट्रकों में फंसे लोग
जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक जमशेदपुर से सीमेंट लेकर लातेहार की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक दिल्ली से ओडिशा की ओर जा रहा था। दोनों ट्रक एक मोड़ पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में ड्राइवर और खलासी बुरी तरह से फंस गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रकों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।
चंदवा अस्पताल में डाक्टरों ने घोषित किया मृत
सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से चंदवा अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान रानू उरांव और अंकुल कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
सड़क के मोड़ पर अक्सर होते हैं हादसे
यह हादसा सड़क के मोड़ पर हुआ है। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। सड़क पर ट्रकों के अधिक दबाव और तेज गति के कारण कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था और सुधार की आवश्यकता पर बल दिया है। ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके। वहीं, मृतकों के परिवार में शोक की लहर है, और उनकी मौत से स्थानीय लोग भी दुखी हैं।
Read also Rape : दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार