Home » Ranchi Alcohol Smuggling : हटिया रेलवे स्टेशन से शराब तस्कर गिरफ्तार, विदेशी शराब की 111 बोतलें बरामद

Ranchi Alcohol Smuggling : हटिया रेलवे स्टेशन से शराब तस्कर गिरफ्तार, विदेशी शराब की 111 बोतलें बरामद

नहीं लग पा रही रांची से बिहार के लिए शराब तस्करी पर रोक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम और रांची फ्लाइंग टीम ने 111 बोतलें शराब बरामद की हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 27,400 रुपये बताई जा रही है।

आरपीएफ के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह शराब शशांत कुमार सिंह, हिमांशु राज और आदित्य रामानुजन के पास से बरामद की गई हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह शराब हटिया से खरीदी थीं और उसे बिहार ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों और जब्त की गई शराब को रविवार को को रांची के आबकारी विभाग को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

इस कार्रवाई के दौरान आरपीएफ के उप निरीक्षक दीपक कुमार, साधना कुमारी, स्टाफ रंजन कुमार सिंह, के.के. पांडे, कर्मचारी हेमंत, प्रदीप और डीके जितरवाल उपस्थित थे। गौरतलब है कि रांची से बिहार के लिए शराब की तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, आरपीएफ आए दिन शराब के तस्करों की गिरफ्तारी करती है। मगर, तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है।

Read also Varanasi sevain : वाराणसी की सेवइयों की खाड़ी देशों में धूम, सालाना टर्नओवर 60 करोड़

Related Articles