गोपालगंज : जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली तकिया टोला गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई। शराब तस्करों का पीछा कर रही कुचायकोट थाना पुलिस टीम पर तस्करों और उनके सहयोगियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चौकीदार परमिंदर कुमार को भी चोटें आईं।
हमलावरों ने सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल फोन छीने
घटना के दौरान हमलावरों ने थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर और चौकीदार का मोबाइल फोन भी छीन लिया। स्थिति इतनी गंभीर थी कि कुछ पुलिसकर्मी जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए।
एसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अवधेश दीक्षित घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ सदर एसडीपीओ प्रांजल, गोपालपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और विशंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर व्यापक छापेमारी की और एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें आधा दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, शराब की एक पिकअप वैन को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से गुजरते समय रोकने के प्रयास में पुलिस ने उसका पीछा किया। जैसे ही वाहन अहिरौली दुबौली गांव पहुंचा, बदमाशों ने पहले से योजना के तहत पुलिस टीम को घेर लिया और लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।
पुलिस ने सर्विस रिवाल्वर बरामद की
हमले में थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर और चौकीदार का मोबाइल छीना गया था। बाद में पुलिस ने इन दोनों चीजों को बरामद कर लिया। घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read Also: Liquor smugglers attack police, station in-charge injured, service revolver also snatched