Home » PM युवा कार्यक्रम के लिए पूर्वी सिंहभूम से दो लेखकों का चयन, जानिए उनके बारे में

PM युवा कार्यक्रम के लिए पूर्वी सिंहभूम से दो लेखकों का चयन, जानिए उनके बारे में

by Rakesh Pandey
East Singhbhum , Portrait of a writer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

जमशेदपुर : PM Modi – प्रधानमंत्री युवा कार्यक्रम 2.0 के तहत East Singhbhum जिले से दो लेखकों का चयन किया गया है । इसमें एक पोटका प्रखंड के गोपाल हांसदा व दूसरा जमशेदपुर गोलमुरी के केबुल टाउन निवासी आशुतोष कुमार सिंह शामिल हैं । गोपाल हांसदा दामूडीहा गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में मुसाबनी प्रखंड में पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव हैं । जबकि आशुतोष कुमार सिंह चाईबासा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी के शिक्षक हैं । गोपाल हांसदा को संथाली और आशुतोष कुमार सिंह को हिंदी में पुस्तक लेखन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है।

East Singhbhum – देशभर से 41 युवा लेखकों का चयन

 

PM, PORTRAIT OF A WRITER

प्रधानमंत्री युवा कार्यक्रम ‘लोकतंत्र’ विषय पर अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया गया था। इसमें देशभर से भारी संख्या में युवा लेखकों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में कुल 41 युवा लेखकों का चयन किया गया है।

 

East Singhbhum – 22 भाषाओं में आयोजित था प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में संविधान में अधिसूचित सभी 22 भाषाओं में से प्रतिभागी किसी भी भाषा में लिखने के लिए स्वतंत्र थे। इसमें 10 हजार शब्दों में पुस्तक की रूपरेखा तथा कुछ अध्याय लिखकर भेजना था।

East Singhbhum – गोपाल हांसदा के पिता किसान हैं

संथाली लेखक गोपाल हांसदा के पिता जयसिंह हांसदा किसान हैं। गोपाल हांसदा ने बताया कि आगे वे संथाली के प्रोफेसर बनकर अपनी भाषा का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर से 41 लेखकों में मेरा चयन होना गर्व की बात है। मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि है। गोपाल हांसदा वर्तमान में पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं।

East Singhbhum – अभिषेक इस विषय पर भी लिख रहें पुस्तक

गोलमुरी केबुल टाउन के रहने वाले अभिषेक खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि 10 फरवरी को विश्व पुस्तक मेला के उद्घाटन में चयनित प्रतिभागियों को शामिल होने का मौका मिला। मैं भी उसमें शामिल था। अभिषेक ने बताया कि वह हिंदी भाषा में ‘वयं राष्ट्रे जागृयाम-राष्ट्रीयता’ के आलोक में भारत की लोकतांत्रिक यात्रा शीर्षक से पुस्तक लिखने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसपर काम चल रहा है।

 

 

 

READ ALSO: 

कौन साथ है कौन खिलाफ है

Related Articles