नई दिल्ली: Lok Sabha Session: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इसके बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट में शामिल सभी मंत्री बतौर सांसद की शपथ लेंगे। इन सभी को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शपथ दिलाएंगे। पहले दिन मोदी कैबिनेट मंत्रियों सहित 280 सांसद शपथ लेंगे। इसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलायी जाएगी।
Lok Sabha Session: मोदी कैबिनेट में 58 सदस्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कुल 58 सदस्य हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित साह व सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी शपथ लेंगे। उसके बाद मंत्री परिषद के अन्य सदस्य सांसद के रूप में शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल 13 सदस्य राज्यसभा के सांसद हैं और एक मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। वे लुधियाना से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए। संसद के इस सत्र में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा।
Lok Sabha Session: 27 जून को राष्ट्रपति करेंगी संबोधन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। वहीं, 28 जून को सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करेगी। इससे पूर्व यानि 24 जून को संसद सत्र के पहले दिन 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। जबकि दूसरे दिन यानी 25 जून को 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।
Lok Sabha Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को करेंगे संबोधित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को लोकसभा को संबोधित करेंगे। वह 3 जुलाई को राज्यसभा में बोलेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 20 जून को बताया था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के कटक से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।