जमशेदपुर/Lord Shri Jagannath: बेल्डीह नागा मंदीर में 22 जून को महाप्रभु जगन्नाथ का महास्नान होगा, जिसके बाद 15 दिन तक भगवान का दर्शन वर्जित रहेगा।
मंदिर के कर्ताधर्ता शशि तिवारी ने बताया कि मां वैष्णो देवी ट्रस्ट के तत्वाधान में ज्येष्ठ पूर्णिमा 22 जून शनिवार के दिन भगवान् श्री जगन्नाथ महाप्रभु का स्नान महोत्सव मनाया जाएगा। पंचामृत स्नान यानी दूध, दही, घी, शक्कर और मधु से स्नान के बाद मंदिर के कुआं से 108 कलश जल से स्नान कराया जाएगा।
स्नान उत्सव डॉ. बीके सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के गायत्री पीठ की बहनों द्वारा किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे से पूजा आरंभ होगी। महाप्रभु को अपनी बेदी से स्नान बेदी लाया जाएगा, स्नान कराकर मंगल आरती की जाएगी। महाप्रसाद का भोग लगेगा, सामूहिक होम होगा और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Lord Shri Jagannath: 15 दिन तक महाप्रभु करेंगे स्वास्थ्य लाभ
स्नान के उपरांत मूर्तियों (विग्रह) को पुनः मंदिर में स्थित उनकी बेदी पर रख पट बंद कर दिया जाएगा, जो 15 दिनों तक बंद रहेगा। यानी ज्येष्ठ पूर्णिमा से आषाढ़ की अमावस्या तक महाप्रभु का दर्शन वर्जित रहेगा।
मान्यता है कि महास्नान से भगवान अस्वस्थ हो जाते हैं। इन 15 दिनों तक उन्हें औषधि जैसे तुलसी का काढ़ा दिया जाता है।
Lord Shri Jagannath: 7 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
नेत्र उत्सव के बाद रविवार 7 जुलाई को तीनों विग्रह को सुशोभित रथ पर रख मंदिर की पांच बार परिक्रमा कराई जाएगी। उसी रात्रि को समीप के बेल्डीह तुलसी मंदिर, जो मौसी बाड़ी है, वहां पहुंचाया जाएगा। वापसी यात्रा 8 दिनों के बाद यानी 15 जुलाई सोमवार को होगी।
Read also:- पूरे देश में आज मनाई जा रही बकरीद, सड़कें हुईं गुलजार, एक-दूसरे से गले मिल दी बधाई