लोहरदगा/Lover Murder : लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित जोबांग थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की न सिर्फ हत्या (Lover Murder) कर दी, बल्कि साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरे में बंद कर जंगल में दफना दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। आरोपित को भी शुक्रवार को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हत्या के बाद शव को जंगल में दफनाने में उपयोग में लाए गए कुदाल को भी बरामद कर लिया है।
Lover Murder : प्रेमी ने हत्या कर शव जंगल में दफनाया
बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के खड़िया ठकुराइन डेरा गांव निवासी फिलिप बारला की पुत्री सलोमी बारला (34 वर्ष) और गांव के ही तेलंगा बारला के पुत्र इलियाजर बारला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच सलोमी की शादी कहीं और तय हो गई। सलोमी विगत 24 दिसंबर 2023 को अपने प्रेमी इलियाजर से मिलने के लिए उसके घर गई हुई थी।
उसने इलियाजर को बताया कि अब वह उससे शादी नहीं कर सकती है, उसकी शादी कहीं और तय हो गई है। यह सुनकर इलियाजर आग बबूला हो गया। उसने गुस्से में आकर सलोमी की अपने घर में ही गला दबाकर हत्या (Lover Murder) कर दी। इसके बाद सलोमी के शव को पास के जंगल में ले जाकर एक बोरे में बंद कर जमीन में गाड़ दिया। घटना के बाद इलियाजर फरार हो गया था।
जब कई दिनों तक सलोमी के बारे में कोई जानकारी घर वालों को नहीं मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की, परंतु सलोमी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद गुरुवार की सुबह सलोमी के घर वालों ने जोबांग थाना पुलिस के पास पहुंच कर आवेदन दिया। जिसमें इलियाजर पर सलोनी को लापता करने का संदेह जताया था। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद इलियाजर को ढूंढ कर गिरफ्तार (Lover Murder) कर लिया। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसने ही सलोमी की हत्या (Lover Murder) कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने इलियाजर की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है।
READ ALSO : श्रमजीवी ट्रेन विस्फोट कांड के दो अन्य दोषियों को फांसी की सजा, पांच-पांच लाख जुर्माना भी