धनबाद : आइआइटी आइएसएम के झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज (जेएच-एसआइसी 2023) के ग्रैंड फिनाले में लोयला स्कूल पूर्वी सिंहभूम राज्य चैंपियन बना। महेंद्रमुनि शिशु विद्या मंदिर मधुपुर देवघर ने दूसरा और हिलटाप स्कूल पूर्वी सिंहभूम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज का राज्य चैंपियन बना लोयला स्कूल पूर्वी सिंहभूम
आइएसएम के गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर में ग्रैंड फिनाने समारोह का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के विजेता टीम ने 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता। दूसरे विजेता को 30 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान मिला। मुख्य अतिथि झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके सिंह ने सभी को पुरस्कृत किया।
लगातार तीन वर्षों से स्कूल स्तरीय नवाचार चुनौती आयोजित करने पर आइएसएम के प्रयास की सराहना की। प्रतिभागियों से समस्याओं को हल करने के लिए अपने वैज्ञानिक ज्ञान और तकनीकी कौशल का उपयोग करने को भी प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक प्रो.जेके पटनायक ने बताया कि चार से नौ सितंबर तक ग्रैंड फिनाले सप्ताह में भाग लेने वाले 10 चयनित स्कूलों के छात्रों अभिनव माडल विकसित किए।
मौके पर उपनिदेशक प्रो.धीरज कुमार, कार्यवाहक डीन इनोवेशन, इनक्यूबेशन और उद्यमिता प्रो.पंकज मिश्रा, डीन मीडिया एंड ब्रांडिंग प्रो.रजनी सिंह उपस्थित थीं।
———————–
बेकार प्लास्टिक को उपयोगी पदार्थों में बदलने की विकसित की तकनीक
लोयला स्कूल पूर्वी सिंहभूम की टीम में सागर कुमार और संकल्प कुमार शामिल थे। दोनों ने थ्रीडी प्रिंटर का उपयोग करके उपयोग किए गए और बेकार प्लास्टिक को उपयोगी पदार्थों में बदलने की तकनीक विकसित की। महेंद्रमुनि सरस्वती विद्या मंदिर मधुपुर देवघर के तीन छात्रों अमन कुमार, अंशू और रोशन ने अग्निशमन ड्रोन विकसित किया।
हिलटाप स्कूल पूर्वी सिंहभूम की टीम में शामिल छात्रों अरुष राय, दर्शिल त्रिपाठी और अजितेश कुमार ने टिड्डियों के झुंड के हमले से खेतों की रक्षा के लिए खेतरक्षक एवं फार्मलैंड रक्षक विकसित किया। प्रतियोगिता में चौथा स्थान डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर (समर्थ पांडे, जे मोनिश और सिद्धार्थ सिंह) और पांचवां स्थान एसडीएसएम स्कूल फार एक्सीलेंस पूर्वी सिंहभूम (सौरव कुमार सिंह, पूनम कुमारी, शुभम शा और शुभम) ने प्राप्त किया।
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की टीम ले पूर्ण पक्षाघात से पीड़ित लोगों के लिए कम लागत वाला कुशल संचारक और साल्वेशन स्टिक विकसित किया।
READ ALSO : 15 अगस्त के कार्यक्रम की फोटो लेने मोबाइल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र,प्रबंधन नाराज स्कूल आने पर लगाई रोक