लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित हसनगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह बेकाबू हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर चोटें आईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना रात करीब एक बजे नदवा रोड पर हुई।
कैसै हुआ हादसा?
हसनगंज इलाके में एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फटने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचलते हुए लोहे के खंभे से टकरा कर रुक गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टायर फटने के बाद कार इतनी तेजी से दौड़ी कि वह बिना किसी रोक-टोक के चार लोगों पर चढ़ गई।
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान, दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
चालक का पता लगाने की कोशिश
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। हसनगंज के थानाध्यक्ष डी. के. सिंह ने बताया कि चालक के नशे में होने की संभावना भी जताई जा रही है, जिसके लिए जांच जारी है।