जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, एमजीएम अस्पताल के सर्जरी भवन का छज्जा अचानक से टूट कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि उसके नीचे कोई खड़ा नहीं था। अन्यथा कुछ भी हो सकता था। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों का कहना है कि जहां छज्जा टूट कर गिरा है वहां कुछ देर पूर्व ही एक मरीज अपना मोटरसाइकिल खड़ा कर इलाज कराने गया था। आकर देखा तो उसके गाडी का टंकी क्षतिग्रस्त हो गया है।
मालूम हो कि एमजीएम अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। चारों तरफ टूट कर गिरा रहा है। कुछ दिन पूर्व भी ए ब्लॉक का छज्जा टूटकर गिर गया था, जिसमें तीन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया था। एमजीएम अधीक्षक डा. रविंद्र कुमार ने बताया कि भवन को मरम्मतीकरण को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वर्तमान में अधीक्षक ने होमगार्ड के जवानों को निर्देश दिया है कि जर्जर वाले भवन की ओर मरीजों को जाने से रोका जा सकें।