Home » Manav Sampada Portal:अब यूपी के सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से मानव सम्पदा पोर्टल के जरिए मिलेगा वेतन

Manav Sampada Portal:अब यूपी के सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से मानव सम्पदा पोर्टल के जरिए मिलेगा वेतन

by Rakesh Pandey
Manav Sampada Portal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट है। योगी सरकार नए साल से सरकारी विभागों के नियमों में बड़ा फेरबदल करने जा रही है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारियों को वेतन मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) के जरिये दिया जाएगा। इसकी शुरुआत जनवरी 2024 से हो जाएगी। उन्हें पहली जनवरी को देय दिसंबर माह के वेतन का भुगतान इसी पोर्टल के जरिये किया जाएगा। सरकार ने पोर्टल पर हर कार्मिक की ई-सर्विस बुक बनाने, उनकी अवकाश स्वीकृति, पदोन्नति व वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट संबंधित कार्य भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया है।

अगस्त में 2023 में जारी हुआ था आदेश:
मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से कार्मिकों का सेवा विवरण अपडेट करने, मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम बनाए जाने का आदेश अगस्त महीने में जारी किया गया था। इसमें वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (APR) प्रबंधन, वेतन आहरण, सेवा पुस्तिका आदि से संबंधिथ कार्य पोर्टल के माध्यम अक्टूबर माह से ही किए जाने की बात कही गयी थी। लेकिन अभी तक किसी भी कार्यालय ने इस आदेश का अनुपालन नहीं किया था। जिसके बाद सरकार को नए सीरे से आदेश जारी करना पड़ा है।

सीएम योगी योजना को लेकर हुए सख्त:
सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि दिसंबर माह का जो वेतन एक जनवरी को देय होगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाएगा। बताया गया कि ई-सर्विस बुक के रूप में परिवर्तित करते हुए सभी तरह के अवकाश और एसीपी आदि संबंधी कार्य भी 1 जनवरी 2024 से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएंगे।

इसे लेकर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने जारी पत्र में कहा है कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से कार्मिकों का सेवा विवरण अपडेट करने, मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम बनाए जाने, वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर) प्रबंधन, वेतन आहरण, सेवा पुस्तिका आदि से संबंधिथ कार्य एक अक्टूबर 2023 से पोर्टल के माध्यम से ही किए जाने के लिए अगस्त में शासनादेश जारी किया गया था। लेकिन, समीक्षा में सामने आया है कि अधिकतर विभागों ने इसका पालन नहीं किया है। इसलिए सीएम ने निर्देश दिए हैं कि दिसंबर माह का जो वेतन एक जनवरी को देय होगा ऐसा नहीं करने वाले विभगों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गयी है।

जानिए क्या है मानव सम्पदा पोर्टल:
डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार सरकार द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) को लांच किया है। अभी तक इसका उपयोग कर ऑनलाइन माध्यम से अवकाश प्राप्त करने, ट्रांसफर, आदि के लिए आवेदन कर सकते है तथा अपनी समस्या बताकर अवकाश प्राप्त किया जा सकाता था। लेकिन अब वेनभुगतान भी इस पोर्टल के जरिए होने जा रहा है।

READ ALSO : छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहते हैं, जानिए इसके पीछे की धार्मिक मान्यताएं?

Related Articles