नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी एक बार फिर आस्था की डगर पर निकलने की तैयारी में है। तिवारी गुरुवार को बिहार के सुल्तानगंज से झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम तक 100 किलोमीटर से अधिक की कांवर यात्रा पर रवाना हुए।
क्या कहा मनोज तिवारी ने
सांसद मनोज तिवारी ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि यह यात्रा पूरी तरह पैदल की जाएगी और वे इसे 3 अगस्त तक पूरा करेंगे। तिवारी ने कहा, “करीब 30 वर्षों बाद, मैं बाबाधाम की कांवड़ यात्रा करने जा रहा हूं। यह मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे इस यात्रा के दौरान भगवान शिव से दिल्ली और बिहार की जनता समेत पूरे देश के कल्याण की प्रार्थना करेंगे।
भाजपा का पूर्वांचली चेहरा हैं तिवारी
मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से तीन बार सांसद रह चुके हैं और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। पूर्वांचल से संबंध रखने वाले तिवारी पार्टी में एक मजबूत पूर्वांचली चेहरा माने जाते हैं। उनकी यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आम जनमानस के साथ उनकी भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाती है।
Also Read: Deoghar News : बाबा बैद्यनाथ धाम में 40.57 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम