Home » Benefits Of Rose Water: चेहरे पर गुलाब जल लगाने के हैं बहुत से फायदे

Benefits Of Rose Water: चेहरे पर गुलाब जल लगाने के हैं बहुत से फायदे

by Rakesh Pandey
चेहरे पर गुलाब जल लगाने के हैं बहुत से फायदे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हेल्थ डेस्क: बड़े काम का होता है यह गुलाब जल। आम तौर पर हर घर में गुलाब जल की शीशी मिल ही जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके गुण क्या-क्या होते हैं। आमतौर पर आंखें लाल होती हैं तो कहा जाता है कि गुलाब जल डाल लो। कुछ खाने-पीने की सामग्री में इसका छिड़काव किए जाने की बात देखी, सुनी व कही जाती है। लेकिन इन सबके अलावा इस गुलाब जल के और भी उपयोग हैं। ये उपयोग इसके कुछ खास गुणों के कारण हैं। यह खास गुण है कि इसका उपयोग सौंदर्य को बढ़ाने में भी किया जाता है। खास तौर पर स्किन के लिए यह काफी उपयोगी है।

चेहरे पर गुलाब जल लगाने के हैं बहुत से फायदे त्वचा में आता है निखार

गुलाब जल का प्रयोग त्वचा को ठंडा और चमकदार बनाए रखने के लिए किया जा सकता है। इसका प्रयोग करने से त्वचा पर तनाव कम होता है। इसका नियमित उपयोग त्वचा के रंग को सुंदर और सुडौल तो बनाता ही है, त्वचा में काफी निखार भी आता है। इसका कारण यह है कि गुलाब जल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। यह सूखेपन से भी त्वचा का बचाव करता है, ताकि त्वचा हमेशा हाइड्रेटेड रहे।

गुलाब जल में होती है एंटी एजिंग प्रॉपर्टी
गुलाब जल का उपयोग त्वचा के पिगमेंटेशन यानि चेहरे की झाइयों को कम करने के लिए भी किया जा सकता है, जो मेलेनिन की अधिशेषन के कारण हो सकता है। गुणों की बात की जाए तो इस गुलाब जल में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी होती है, जो झुर्रियों और व्रिंकल्स को कम करने में मदद कर सकती है। यानि यह बढ़ती उम्र के असर को भी कम कर सकता है। लेकिन यहां यह जानना भी जरूरी है कि इसका उपयोग कैसे और किस तरह से करना चाहिए।

ऐसे करें उपयोग तो दमकेगी त्वचा
गुलाब जल को चंदन पाउडर के साथ मिलाएं। दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है, साथ ही स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं। चाहें तो आप गुलाब जल को एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। ये पिम्पल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। तो बस आज से ही गुलाब जल का नियमित उपयोग शुरू कर दें।

ऐसे तैयार होता है गुलाब जल
देसी तरीके से प्रोसेसिंग कर तैयार करने की बात करें तो गुलाब जल भट्ठियों में देसी विधि से तैयार किया जाता है। सूर्योदय से पूर्व गुलाब के फूलों को तोड़ा जाता है। भट्ठियों पर रखे तांबे के बड़े बर्तन में गुलाब के फूल व इन फूलों के वजन के बराबर पानी डालकर भट्ठी चालू कर दी जाती है। गर्म होने के बाद बर्तन में जो भाप बनता है उसे बांस की नली से तांबे के मटके में एकत्रित किया जाता है। ठंडा होने पर यह गुलाब जल में परिवर्तित हो जाता है। औसतन 40 किलो गुलाब के फूल से लगभग 35 लीटर गुलाब जल बन जाता है।
गुणकारी है गुलाब जल
गुलाब जल कई तरह से काम आता है। शर्बत व मिठाइयों में इसका उपयोग किया जाना आम बात है। चेहरे की सुंदरता बढ़ाने, आंखों में डालने में भी यह काम आता है। इतना ही नहीं, विभिन्न दवाइयों में भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। शायद कम लोग ही जानते होंगे कि गुलाब जल एक बहुत अच्छा क्लींजर भी होता है। यह चेहरे से तेल और गंदगी को हटाकर।

READ ALSO: लिवर को स्वस्थ रखना है बहुत जरूरी, जानें क्या करें और क्या नहीं

Related Articles