Home » Banna Gupta Demands: बन्ना गुप्ता ने जेपी नड्डा से रखी कई मांग, मिला आश्वासन

Banna Gupta Demands: बन्ना गुप्ता ने जेपी नड्डा से रखी कई मांग, मिला आश्वासन

by Rakesh Pandey
Banna Gupta Demands
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Banna Gupta Demands: परिवार नियोजन कार्यक्रम के संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें बन्ना गुप्ता ने जेपी नड्डा से कई मांग रखी। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं।

समाहरणालय स्थित एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) में बन्ना गुप्ता ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को झारखंड में प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए भारत सरकार से अपेक्षित सहयोग की मांग करते हुए कहा कि झारखंड के पूरे 62 लाख परिवार को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए, परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए झारखंड के प्रत्येक जिले में जिला को-ऑर्डिनेटर का पद स्वीकृत हो,

सहिया दीदी का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाए, स्वास्थ्य कार्यक्रमों में 60:40 के बदले 90:10 के अनुपात में लाभ मिले, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए निशुल्क रूप से इंडियन पोस्ट विभाग के सहयोग मिले, पीसीपीएंडीटी एक्ट को मजबूत बनाया जाए और झारखंड को विशेष प्रचार-प्रसार की सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

Banna Gupta Demands: परिवार नियोजन पर चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

बन्ना गुप्ता ने झारखंड में परिवार नियोजन कार्यक्रम के संदर्भ में वर्तमान एवं भविष्य की रणनीति के बारे में बताया कि शादी एवं गर्भधारण की उम्र के बारे में माता-पिता एवं परिवार को इस संदर्भ में जागरूक किया जा रहा है। भविष्य की रणनीति के तहत दीवार लेखन, सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों तथा अन्य विभागों का सहयोग लेकर समाज में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

Banna Gupta Demands: सास-बहू सम्मेलन झारखंड का नवाचार

मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि सास-बहू सम्मेलन झारखंड का एक नवाचार कार्यक्रम है, जिसे मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। इस सम्मेलन के माध्यम से परिवार के सभी सदस्य सास, ससुर, बेटा एवं पत्नी को लड़कियों की उच्च शिक्षा, सही समय पर शादी, पहले बच्चे में शादी के बाद दो साल का अंतर, दो बच्चों में तीन साल का अंतर एवं परिवार पूरा हो जाने पर स्थायी विधि अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

चौराहा बैठक के माध्यम से पुरूष वर्ग को संवेदित करने का कार्य किया जाना है। संतुष्ट पुरुष द्वारा एक समूह को प्रोत्साहित करने के लिए उनका नेटवर्क बनाया जाएगा एवं वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उन्हें जोड़ा जाएगा।

Banna Gupta Demands: गर्भनिरोधक सुई के लिए महिलाओं को किया जाएगा फोन

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड में गर्भनिरोधक सुई का उपयोग कर रही महिला को नियमित सुई लेने के लिए टेलीफोन के माध्यम से फॉलोअप कर उन्हें सुई लेने की अगली तिथि की जानकारी दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के अंतर्गत नवाचार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह की 21 तारीख को परिवार कल्याण दिवस सभी ग्रामीण एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मनाया जाता है।

परिवार कल्याण दिवस को आउटरीच कार्यक्रम के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है। इसे संबंधित स्वास्थ्य केंद्र द्वारा माइक्रो प्लान बनाकर एएनएम, सीएचओ एवं काउंसलर द्वारा चिह्नित गांव या टोला में, जहां एक दंपती पर बच्चे की संख्या अधिक है तथा परिवार नियोजन विधियों का प्रयोग कम हो रहा है, संचालित किया जाना निर्देशित है।

Banna Gupta Demands: प्रसव उपरांत परिवार नियोजन परामर्श

प्रसव उपरांत परिवार नियोजन विधियों का उपयोग बढ़ाने के लिए परामर्श देने का कार्य किया जा रहा है। प्रसव पूर्व जांच के दौरान एवं कुपोषण उपचार केंद्र के माध्यम से माताओं को परिवार नियोजन पर परामर्श दिया जा रहा है। इसके साथ ही मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के माध्यम से एएनएम, काउंसलर तथा सहिया द्वारा गर्भवती माताओं को प्रसव उपरांत परिवार नियोजन अपनाने का परामर्श दिया जा रहा है।

भविष्य में प्रसव एवं गर्भपात उपरांत विधियां अपनाने के लिए सरकारी एवं गैरसरकारी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा परिवार नियोजन पर परामर्श को सुदृढ़ किया जाएगा। सहिया एवं एएनएम की परामर्श क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए एप तैयार किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वर्ष में दो बार उनका मूल्यांकन किया जाएगा।

इसके साथ ही संबंधित सहिया को प्रशिक्षित किया जाएगा। समुदाय के सभी वर्गों के लिए विशेषकर दिव्यांगजन (दृष्टिबाधित) के लिए पुस्तिका विकसित की गई है। सामाजिक रूप से पिछड़े, कमजोर एवं बहिष्कृत लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न सेवाओं पर जागरूक करने के लिए पुस्तिका एवं अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों को विकसित करने का कार्य प्रस्तावित है।

Banna Gupta Demands: आपूर्ति श्रृंखला के लिए बनाया गया वाट्सएप ग्रुप

आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए हितधारकों के लिए जिलावार वाट्सएप समूह एवं छोटे वीडियो का निर्माण किया गया है। इसके अंतर्गत हिंदी में एएनएम एवं सहिया के लिए चित्र-पुस्तिका तैयार की गई है, जिसे समझ कर वे स्वयं कार्यों को कर सकती हैं। भविष्य की रणनीति को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सभी मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों (इंटर्न, रेजिडेंट एवं फैकल्टी) को परामर्श कौशल, नए तथा पुराने विधियों पर अद्यतन जानकारी एवं फंक्शनल संबंधी प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया है।

निरंतर फॉलोअप एवं समीक्षात्मक बैठक के कारण सेवाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। भविष्य की रणनीति के तहत सभी मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग एवं सोशल कॉरपोरेट रिस्पांसबिलिटी के अनुसार कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान समय में पीपीपी के माध्यम से निजी क्लीनिकों में स्थायी एवं अस्थायी विधियों की सेवाएं दी जा रही हैं। 21 जिलों में महिला बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी की सेवाएं दी जा रही हैं।

 

Read also:- Target to Connect Women: मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना से 50 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य

Related Articles