Home » Kolkata Rape murder Case : कांग्रेस नेता अधीर रंजन का दावा, काेलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के परिवार काे पुलिस ने किया नजरबंद

Kolkata Rape murder Case : कांग्रेस नेता अधीर रंजन का दावा, काेलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के परिवार काे पुलिस ने किया नजरबंद

by Rakesh Pandey
Congress Senior leader Adhir Ranjan Chaudhary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

काेलकाता : Congress Senior leader Adhir Ranjan Chaudhary : कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता के परिवार काे लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चाैधरी ने दावा किया है कि पीड़िता के माता-पिता काे नजरबंद करके रखा गया है। अधीर रंजन की मानें ताे वे शनिवार काे ट्रेनी डॉक्टर के परिवार से मिले थे। इस दाैरान पता चला कि पुलिस ने उन्हें नजरबंद करके रखा है।

परिवार काे घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा और उनके चारों ओर मोर्चाबंदी कर दी गई है, ताकि वे किसी से बात न कर सकें। अधीर ने दावा किया कि पीड़िता के परिवार को पुलिस की तरफ से पैसे की भी पेशकश की गई थी, ताकि बेटी का अंतिम संस्कार वे जल्दी कर दें। उनकी मानें ताे यह सब ममता बनर्जी सरकार के इशारे पर किया गया। मालूम हाे कि काेलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में 8 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था और 9 अगस्त की सुबह उनकी बॉडी मिली थी।

इसके बाद से ही पूरे देश में विराेध प्रदर्शन हाे रहा है, खासकर काेलकाता में इसका असर ज्यादा देखने काे मिल रहा है। इस घटना के विराेध में डॉक्टर सड़क पर उतर आए थे। सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी थी। मालूम हाे कि रेप-मर्डर केस का आरोपी संजय रॉय भी कोलकाता पुलिस में सिविक वॉलंटियर था। यही वजह है कि राज्य सरकार की भूमिका पर शुरू से सवाल उठ रहे हैं।

Congress Senior leader Adhir Ranjan Chaudhary :  ममता अपनी जिम्मेदारियों से बच रहीं : अधीर

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि इस पूरी घटना में बंगाल सरकार की भूमिका बेहद लापरवाही भरी रही है। TMC लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह कह रही है कि सीबीआई इस मामले में कुछ नहीं कर रही है, जबकि शुरूआती जांच में बंगाल पुलिस की कई गलतियां सामने आईं। इसके बाद भी राज्य की सीएम ममता बनर्जी सीबीआई को निशाना बना रही हैं। CBI ने जैसे ही जांच अपने हाथ में ली, वहीं से सीएम ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारियों से भाग गईं, जाे सही नहीं हैं, क्याेंकि घटना पश्चिम बंगाल में हुई है।

Congress Senior leader Adhir Ranjan Chaudhary : सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- जांच में ऐसी लापरवाही कभी नहीं देखी

मालूम हाे कि इस घटना काे लेकर बंगाल पुलिस पर कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे हैं। खुद देश की सर्वाेच्च न्यायालय ने भी पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। 20 अगस्त को मामले की सुनवाई के दौरान CBI के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने FIR दर्ज करने में देरी पर चिंता जताई थी। उन्होंने कोर्ट में कहा- क्राइम सीन से छेड़छाड़ हुई है। इस पर जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा- कोलकाता पुलिस की भूमिका पर संदेह है। उन्हाेंने कहा कि जांच में ऐसी लापरवाही मैंने अपने 30 साल के कॅरियर में नहीं देखी।

Congress Senior leader Adhir Ranjan Chaudhary : पुलिस का सिविक वॉलंटियर गिरफ्तार

इस पूरी घटना में पुलिस का सिविक वाॅलेंटियर भी गिरफ्तार हुआ है। डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में 31 अगस्त काे जब जूनियर डॉक्टर्स रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी के पास विराेध प्रदर्शन कर रहे थे, तब वहां एक शख्स ने शराब के नशे में बाइक घुसा दिया था। उसने एक छात्र को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में पता चला कि वह कोलकाता पुलिस का सिविक वालंटियर था, उसकी बाइक पर पुलिस का स्टिकर भी लगा था।

Read Also-Kolkata Doctor Rape Case : कोलकाता रेप कांड पर पहली बार बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, कहा ‘मैं इस घटना से भयभीत हूं’

Related Articles