Home » ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस से हुई बाहर, ‘संतोष’ अब भी लिस्ट में

‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस से हुई बाहर, ‘संतोष’ अब भी लिस्ट में

इस लिस्ट में फ्रांस की 'एमिलिया पेरेज़', 'आई एम स्टिल हियर' (ब्राजील), 'यूनिवर्सल लैंग्वेज' (कनाडा), 'वेव्स' (चेक गणराज्य), 'द गर्ल विद द नीडल' (डेनमार्क), और जर्मनी की 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' जैसे नाम भी शामिल हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्कः एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार की सुबह घोषणा की, कि किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म Lapta Ladies 97वें एकेडमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी, जो अब ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है।

सुनीता राजवार की संतोष अब भी लिस्ट में शामिल

हालांकि, ब्रिटिश-इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवार अभिनीत ‘संतोष’, ने ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व किया है। इस फिल्म को सूची में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज़’, ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील), ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’ (कनाडा), ‘वेव्स’ (चेक गणराज्य), ‘द गर्ल विद द नीडल’ (डेनमार्क), और जर्मनी की ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ जैसे नाम भी शामिल हैं।

विधवा गृहिणी की कहानी है संतोष

इस श्रेणी में अन्य दावेदार ‘टच’ (आइसलैंड), :नीकैप’ (आयरलैंड), ‘फ्लो’ (लातविया), ‘आर्मंड’ (नॉर्वे), ‘ग्राउंड जीरोस’ (फिलिस्तीन), ‘डाहोमी’ (सेनेगल), और ‘दादी मरने से पहले लाखों कैसे कमाए’ (थाईलैंड) जैसी फिल्में भी हैं। ऑस्कर के लिए अंतिम नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को होनी है। सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘संतोष’ की कहानी एक नव विधवा गृहिणी (गोस्वामी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने दिवंगत पति की नौकरी एक पुलिस कांस्टेबल की विरासत में मिलती है और वह एक लड़की की हत्या की जांच में उलझ जाती है।

एनिमल को दरकिनार कर लापता लेडीज को किया था शामिल

भारत की ऑफिशियल एंट्री ‘लापता लेडीज़’ एक नारीवादी विषय पर आधारित है, जो 2000 के दशक की शुरुआत में ग्रामीण भारत में स्थापित है। स्नेहा देसाई ने बिप्लब गोस्वामी की एक कहानी पर आधारित ‘लापता लेडीज़’ की पटकथा और संवाद लिखे। दिव्यानिधि शर्मा ने अतिरिक्त संवाद लिखे है। यह दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन की सवारी के दौरान अपनी शादी के दिन अदला-बदली हो जाती हैं। इसमें नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा दुल्हन फूल और जया के रूप में हैं, जिसमें स्पर्श श्रीवास्तव अपनी पत्नी की तलाश में असहाय दूल्हे की भूमिका निभा रहे हैं।

छाया कदम, रवि किशन और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी इसके कलाकारों को राउंड आउट किया।
सितंबर में, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सर्वसम्मति से बॉलीवुड हिट ‘एनिमल’, मलयालम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘आट्टम’ और कान विजेता ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ सहित 29 फिल्मों की सूची में से ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में ‘लापता लेडीज’ को चुना था।

शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में अनुजा भी है शामिल

‘संतोष’ के अलावा ‘अनुजा’ भारत से जुड़ाव वाली एक और फिल्म है जो ऑस्कर के अगले चरण में पहुंच गई है। यह लाइव एक्शन शॉर्ट श्रेणी में चुनी जाने वाली 15 फिल्मों में से एक है। नई दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी यह लघु फिल्म नौ साल की अनुजा की कहानी है, जिसे अपनी बहन के साथ शिक्षा और कारखाने के काम के बीच चुनाव करना पड़ता है। इसमें सजदा पठान और अनन्या शानबाग हैं।

Related Articles