Home » Indian Railways : प्रधानमंत्री मोदी कल देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला

Indian Railways : प्रधानमंत्री मोदी कल देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला

by Rakesh Pandey
मोदी कल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला, 24,470 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशनों का होगा कायाकल्प, स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित किया जायेगा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : मोदी कल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ‘ऐतिहासिक’ पहल के तहत छह अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18 स्टेशन शामिल हैं। इनमें हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन भी शामिल हैं।

24,470 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशनों का होगा कायाकल्प

पीएमओ ने कहा कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। पीएमओ ने कहा कि मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन है। पीएमओ ने कहा कि उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है।

 मोदी कल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला

बयान में कहा गया है कि इस दृष्टिकोण से निर्देशित होकर 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गयी है।

स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित किया जायेगा

इस योजना के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री द्वारा 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी जा रही है। पीएमओ ने कहा कि इन स्टेशनों का पुनर्विकास 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जायेगा। शहर के दोनों किनारों के समुचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किये जा रहे हैं।

यह एकीकृत दृष्टिकोण शहर के समग्र शहरी विकास के समग्र दृष्टिकोण से प्रेरित है, जो रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित है।

READ ALSO : देश के 15.5 लाख हवाई यात्रियों को वापस मिलेंगे 597 करोड़ रुपये, NCLT ने जारी किया नोटिस

Related Articles