Home » Most Runs in Asia Cup: जानें एशिया कप में कौन हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Most Runs in Asia Cup: जानें एशिया कप में कौन हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क,नई दिल्ली :  एशिया कप (Asia Cup) खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। हर खिलाड़ी इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उतरता है। मैच में अच्छी बैटिंग और अच्छी बॉलिंग पर दुनिया भर की निगाह होती है। यह किसी भी खिलाड़ी के जीवन के सबसे बड़े अवसर में एक होता है।

कब से हुई एशिया कप की शुरुआत

Asia Cup की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी। Asia Cup में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने सबसे ज्यादा 7 बार कप जीतने में कामयाबी हासिल की है। श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप (Asia Cup) का ख़िताब जीता है। वही पड़ोसी देश पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप (Asia Cup)का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा है।

READ ALSO : IND vs NEP Asia Cup 2023: भारत व नेपाल के बीच मैच आज, 60 प्रतिशत बारिश की संभावना

Asia Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज हैं। जयसूर्या ने 25 मैच की 24 पारियों में 1220 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 6 शतक औऱ 3 अर्धशतक जड़े हैं।

श्रीलंका के ही कुमार संगाकारा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। संगाकारा ने 24 मैच की 23 पारियों में 1075 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक जड़े है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 23 मैचों की 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं। जिसमें तेंदुलकर ने 2 शतक औऱ 7 अर्धशतक जड़े हैं। तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां शतक एशिया कप में ही पूरा किया था।

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 17 मैच की 15 पारियों में से 786 रन बनाए हैं। मलिक ने इस टूर्नामेंट में 3 शतक औऱ 3 अर्धशतक जड़े हैं।

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 22 मैच की 21 पारियों में 745 रन बनाए हैं। रोहित 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं।

Related Articles