Home » मोतिहारी में एक ही परिवार के चार की गला काटकर हत्या

मोतिहारी में एक ही परिवार के चार की गला काटकर हत्या

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मोतिहारी: Motihari Murder Case: बिहार के मोतिहारी में एक महिला और 3 बच्चियों समेत 4 की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि सुनने वाले भी स्तब्ध हैं। आरोप है कि महिला के पति ने अपने 3 बच्चियों और पत्नी को चारा काटने वाले गंडासे से काटा डाला। इस मामले में मृतक महिला का पति फरार है, इसलिए पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे पति का ही हाथ है।

Motihari Murder Case: पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव की घटना

मोतिहारी हत्याकांड में पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है। अगर ये सच है तो आरोपी कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति और बच्चों का पिता ही हो सकता है। आरोपी पति का नाम ईदू मियां (उम्र 40) है और वो फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। वारदात मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव की है। डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस गांव में पहुंच चुकी है।

Motihari Murder Case: आरोपी पति फरार

एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से पूरा इलाका सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मौके पर सभी सबूतों को पुलिस इकट्ठा कर रही है। प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है। पुलिस की जांच जारी है। थोड़ी देर में इस पूरे हत्याकांड पर पुलिस मामले की जानकारी देगी।

बताया जा रहा है की आरोपी पति ईदु मिया का किसी बात को लेकर पत्नी आफरीना खातून (उम्र 40) से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने पत्नी और तीनों बेटियों को नशे की दवा दी और फिर सभी का गला काट दिया।

 

Read also:- पुश्तैनी कब्रिस्तान में आज मुख्तार अंसारी को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, माफिया डॉन के बेटे ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

Related Articles