Home » मप्र : बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या

मप्र : बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या

by Rakesh Pandey
मप्र : बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आगर मालवा मध्य प्रदेश : तीन सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी से कथित तौर पर छेड़छाड़ कर उसे परेशान करने वाले दो युवकों की हत्या कर दी। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित कानड़ थानांतर्गत ग्राम बटावदा के निकट पुलिस ने खेत में बने मकान से 20 वर्ष से 22 वर्ष के दो युवकों के शव बरामद किए।

बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या

आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कानड़ थाना पुलिस ने बटावदा जोड़ के निकट मेहरबान सिंह के खेत में बने मकान से बोरों में बंधे दो युवकों के शव बरामद किए हैं, जो छुपाने की नीयत से रखे गए थे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जब मेहरबान सिंह से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये युवक उसकी बेटी को परेशान करते थे और उससे छेड़छाड़ किया करते थे।

कोरी के अनुसार, आरोपी ने बताया कि उसने शनिवार रात जीप से युवकों की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया, जिसके बाद वह दोनों को अपने वाहन में डालकर अपने खेत लाया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की और संभवत: इसी से दोनों की मौत हो गई।

कोरी ने बताया कि दोनों मृतक देवास जिले के बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मेहरबान सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कि इस घटना में उसके साथ कोई और भी सहयोगी था या नहीं।

READ ALSO : मवेशी व जमीन बेचने से मना करने पर पिता की हत्या कर शराबी बेटे ने दफनाया शव

Related Articles