रांची : रांची में क्रिकेट की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ ने नमो क्रिकेट कैप का 10 दिवसीय आयोजन किया। शनिवार को इस कैंप का समापन हुआ।
समापन समारोह में सांसद ने कहा क्रिकेट कैंप का मुख्य उद्देश्य झारखंड में छिपी प्रतिभा को आगे लाना है। रांची में कई ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी है, जिन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों के उत्साह को देखते हुए नमो एकेडमी क्रिकेट कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की। सांसद सेठ ने कहा कि इस एकेडमी में बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला और राज्य स्तर पर खेलने के लिए बच्चों को तैयार किया जाएगा। सांसद ने कहा एकेडमी की ओर से बच्चों को तैयार कर एक टीम बनाई जाएगी, जो जिला एवं राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे। रणजी खिलाड़ी प्रदीप खन्ना की देखरेख में इस एकेडमी की शुरुआत की जाएगी।