Home » Donald Trump Mug Shot : डोनाल्ड ट्रंप के लिए मग शॉट बना वरदान, एक फोटे की वजह से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को मिल 57 करोड़ रुपए का चंदा, जानिए क्या है मग शॉट, जिससे मिल रही ट्रंप को सहानुभूति

Donald Trump Mug Shot : डोनाल्ड ट्रंप के लिए मग शॉट बना वरदान, एक फोटे की वजह से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को मिल 57 करोड़ रुपए का चंदा, जानिए क्या है मग शॉट, जिससे मिल रही ट्रंप को सहानुभूति

by Rakesh Pandey
डोनाल्ड ट्रंप के लिए मग शॉट बना वरदान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

न्यूयार्क : अमेरिका में जैसे जैसे राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वहां भी सत्तापक्ष व विपक्ष के घमासान बढ़ता जा रहा है। विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। एक तस्वीर के चलते ट्रंप को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप के लिए मग शॉट बना वरदान

दरअसल जॉर्जिया मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने गिरफ्तारी दी थी, जिसके चलते ट्रंप का अपराधियों की तरह मग शॉट भी लिया गया था। अब इस मग शॉट का ही प्रभाव है कि बीते दो दिनों में ट्रंप को मिलने वाले चंदे में जबरदस्त उछाल आया है और पिछले दो दिनों में ट्रंप को करीब 70 लाख डॉलर यानी 57 करोड़ रुपये के बराबर चंदा मिला है।

 

मग शॉट के बाद ट्रंप को मिल रही लोगों की सहानुभूमि:

अमेरिकी मामलो के विशेषज्ञ प्रोफेसर सुमन केसरी बताते हैं कि जॉर्जिया चुनाव पलटने की साजिश रचने के आरोप में ट्रंप ने गुरुवार को फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण किया। इस दौरान ट्रंप का अपराधियों की तरह मग शॉट भी लिया गया। जिसकी तस्वीर ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जो उनके लिए अब वरदान साबित हो रहा है। उनकी मानें तो सिर्फ शुक्रवार को ही ट्रंफ को करीब 40 लाख डॉलर का चंदा मिला, जो कि एक दिन में मिला सबसे ज्यादा चंदा है। माना जा रहा है कि ट्रंप को लोगों की सहानुभूति मिल रही है, यही वजह है कि मग शॉट के सामने आने के बाद उन्हें मिलने वाले चंदे में जबरदस्त उछाल आया है।

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा मग शॉट में अच्छे लग रहे हैं ट्रंप:

गौरतलब है कि ट्रंप के मग शॉट पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी चुटकी ली थी। दरअसल बाइडन से ट्रंप के मग शॉट और उनके जॉर्जिया मामले में आत्मसमर्पण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि वह मग शॉट में सुंदर दिख रहे हैं। वहीं ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। ट्रंप को मिल रहे समर्थन से भी ऐसा लग रहा है कि उनके समर्थक भी ऐसा मानते हैं कि उनपर चल रहे मुकदमे राजनीति से प्रेरित हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के लिए मग शॉट बना वरदान

कई मामलों में आरोपी होने के बाद भी बढ़ रही ट्रंप की लोकप्रियता:

विशेषज्ञों की मानें तो पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप हाल के वर्षें में कई मामलों में आरोपी ठहराए गए हैं। इसके बाद भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। यही वजह है कि वह अभी भी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में सबसे दमदार उम्मीदवार बने हुए हैं और दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले काफी आगे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के लिए मग शॉट बना वरदान

जानिए क्या है मगशॉट?

मगशॉट कंधे से ऊपर तक एक शख्स का फोटो है, जो आमतौर पर किसी आरोपी या सजा मिल चुके शख्स की गिरफ्तारी के बाद लिया जाता है। मगशॉट का मूल उद्देश्य कानून लागू करने वाली एजेंसियों के जरिये गिरफ्तार किए गए शख्स का फोटोग्राफिक रिकॉर्ड रखना है। जिससे पीड़ितों, जनता और जांचकर्ता उसकी पहचान कर सकें। अपराधियों की तस्वीरें खींचना फोटोग्राफी के आविष्कार के कुछ ही साल बाद शुरू हो गया था। बाद में इसे पुलिस की औपचारिक कार्रवाई का एक हिस्सा बना दिया गया। इसी के तहत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर ली गयी है।

READ ALSO : Chandrayaan-3 Mission Success: पीएम मोदी पहुंचे इसरो मुख्यालय, Chandrayaan-3 की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को किया सैल्यूट, बोले- जहां चंद्रयान 3 ने की लैंडिंग, वह जगह अब शिवशक्ति प्वाइंट कहलाएगा

Related Articles