Home » Muharram 2025 : मुहर्रम जुलूस के दौरान नहीं बंद होगी बिजली आपूर्ति, JBVNL ने जारी की गाइडलाइन

Muharram 2025 : मुहर्रम जुलूस के दौरान नहीं बंद होगी बिजली आपूर्ति, JBVNL ने जारी की गाइडलाइन

Jharkhand News : प्रशासन और बिजली विभाग ने मुहर्रम के दिन किसी भी प्रकार की बिजली बाधा या दुर्घटना से बचने के लिए संयुक्त तैयारी की है। संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

by Rakesh Pandey
Muharram 2025 Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: Muharram 2025: झारखंड में 6 जुलाई 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाले मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित नहीं की जाएगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने आम जनता और ताजिया जुलूस के आयोजकों से सावधानी बरतने की अपील की है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण नियम और निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Muharram 2025 : सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य

JBVNL और रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनी रहेगी, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने ताजिया, डीजे और झांकियों की ऊंचाई अधिकतम 4 मीटर (13 फीट) तक सीमित रखने की अपील की है ताकि बिजली तारों व उपकरणों से कोई दुर्घटना न हो।

Muharram 2025 : जुलूस के लिए निर्देश:

ताजिया, झांकियां और डीजे सहित सभी चल समारोह की ऊंचाई चार मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

बसों व अन्य बड़े वाहनों की छतों पर किसी को बैठने की अनुमति नहीं होगी।

कोई भी व्यक्ति बिजली के पोल, तार या अन्य उपकरणों को न छुएं।

वालंटियर तैनात करना होगा अनिवार्य

जुलूस आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि वे पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात करें, जो जुलूस के दौरान भीड़ पर निगरानी रख सकें। इससे किसी भी अनहोनी या लापरवाही को रोका जा सकेगा।

Muharram 2025 : बिजली उपकरणों से दूरी बनाए रखें

JBVNL ने साफ किया है कि जुलूस में भाग लेने वाले बिजली के खंभों, नंगे तारों, ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों से दूर रहें। किसी भी डंडे या वस्तु से संपर्क करने का प्रयास न करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है।

Muharram 2025 : प्रशासन और JBVNL की संयुक्त तैयारी

प्रशासन और बिजली विभाग ने मुहर्रम के दिन किसी भी प्रकार की बिजली बाधा या दुर्घटना से बचने के लिए संयुक्त तैयारी की है। सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

Read Also- Jamshedpur Muharram: जमशेदपुर में मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, जुलूस मार्ग में बदलाव की अनुमति नहीं, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

Related Articles