पुरी (ओडिशा): भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और भाभी अर्पिता गांगुली शनिवार को पुरी के समुद्र में एक खतरनाक हादसे का शिकार होते-होते बच गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों समुद्र में स्पीडबोट की सवारी का आनंद ले रहे थे। अचानक तेज लहर के कारण बोट पलट गई और सभी यात्री समुद्र में गिर गए।
‘भगवान की कृपा से हम बच गए’: अर्पिता गांगुली
समाचार एजेंसी को दिए वीडियो बयान में अर्पिता गांगुली ने कहा कि भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। समुद्री खेलों की व्यवस्था सही ढंग से होनी चाहिए। मैं कोलकाता लौटकर ओडिशा के मुख्यमंत्री और पुरी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखूंगी। उन्होंने आगे कहा कि हादसे के वक्त स्पीडबोट अचानक एक बड़ी लहर की चपेट में आ गई, जिससे संतुलन बिगड़ा और बोट पलट गई।
लाइफगार्ड की तत्परता से टली अनहोनी
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बोट पलटी, समुद्र में मौजूद लाइफगार्ड्स ने तुरंत सक्रियता दिखाई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यदि एक पल की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसा ‘लाइटहाउस’ पॉइंट के पास हुआ
घटना पुरी के ‘लाइटहाउस’ पॉइंट के पास शनिवार शाम को घटी, जहां स्नेहाशीष और अर्पिता स्पीडबोट राइड का आनंद ले रहे थे। यह स्थान पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, लेकिन हादसे ने समुद्री सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
टूरिज्म सुरक्षा पर उठे सवाल
अर्पिता गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया में स्पष्ट कहा कि समुद्र में जलक्रीड़ा की व्यवस्था बेहतर और सुरक्षित होनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि ऐसी घटनाएं किसी के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।
Read Also- Jharkhand Naxal : पारसनाथ और पश्चिम बंगाल का दबदबा आज भी कायम : झारखंड के सबसे ज्यादा इनामी नक्सली यहीं से जुड़े