Home » Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI ने शुरू की जांच

Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI ने शुरू की जांच

by Rakesh Pandey
महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI ने शुरू की जांच
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: कैश फॉर क्वेरी केस फंसी TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुस्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महुआ के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने शनिवार से जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार CBI ने लोकपाल के निर्देश के बाद यह जांच शुरू की है।

महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI ने शुरू की जांच

एजेंसी इस जांच के आधार पर ही तय करेगी कि मोइत्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करना है या नहीं। हलांकि अभी यह प्रारंभिक जांच है ऐसे में CBI किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती या तलाशी नहीं ले सकती है, लेकिन वह जानकारी मांगने के साथ ही TMC सांसद से पूछताछ कर सकती है। विदित हो कि महुआ के खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए लोकपाल से शिकायत की थी। इसके बाद ही सीबाई जांच शुरू हुई है।

यह है मामला:
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद की आईडी और पासवर्ड बिजनेसमैन हीरानंदानी को देने का आरोप लगाया था। इसके बाद मामले की जांच संसद की एथिक्स कमेटी ने किया। इस कमेटी ने जांच में मोइत्रा को दोषी मानते हुए 10 नवंबर को अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भेजकर मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की बात कही। हालांकि अभी लोकसभा अध्यक्ष ने इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।

हीरानंदानी ने भी महुआ पर लगाए थे आरोप:
हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में आरोप लगाया था, “महुआ मोइत्रा जल्द राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाना चाहती थीं। उनके दोस्तों और सलाहकारों ने उन्हें सलाह दी थी कि प्रसिद्धि का सबसे छोटा रास्ता पीएम नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला करना है।” साथ ही उन्‍होंने कहा था, “मोइत्रा ने सोचा कि पीएम मोदी पर हमला करने का एकमात्र तरीका गौतम अदाणी पर हमला करना है, क्योंकि दोनों एक ही राज्य गुजरात से हैं।” इसके बाद उन्होंने गौतम अडानी से संबंधित कई सवाल संसद में पूछे।

महुआ पर एथिक्स कमेटी ने यह रिपोर्ट दी:
:: महुआ मोइत्रा का अकाउंट जुलाई 2019 से अप्रैल 2023 के बीच UAE से 47 बार ऑपरेट हुआ था। इस दौरान 2019 से सितंबर 2023 के बीच वह चार बार यूएई गई थीं। बताया गया कि एक ही IP एड्रेस से किसी ने 47 बार लॉग इन किया।
:: मोइत्रा द्वारा संसद में पूछे गए 61 सवालों में से 50 सवाल बिजनेमसमैन दर्शन हीरानंदानी की पसंद के थे।
:: संसदीय लॉगिन शेयर करने का मतलब बाहरी लोगों को ऐसे कई संवेदनशील दस्तावेज मिल सकते हैं जो सांसदों के साथ पहले से शेयर किए जाते हैं।
:: जम्मू और कश्मीर परिसीमन विधेयक 2019, ट्रिपल तलाक समेत करीब 20 विधेयक पब्लिक डोमेन में आने से पहले ही सांसदों के साथ शेयर किए गए थे। समिति ने कहा कि ऐसे दस्तावेजों के संभावित लीक से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
:: दर्शन हीरानंदानी विदेश में रहते हैं, आचार समिति ने बताया है कि पासवर्ड शेयर करने से गुप्त जानकारी विदेशी एजेंसियों के हाथ लग सकती है।

ममता ने दिया महुआ का साथ:
सांसद महुआ मोइत्रा पर कसते शिकंजे के बीच टीएमसी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सांसद का साथ दिया है। ममता बनर्जी ने दो दिन पहले ही कहा था कि महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये महुआ के लिए 2024 के चुनाव से पहले फायदेमंद ही रहेगा। बनर्जी ने यह भी कहा कहा था कि उन्होंने महुआ को भगाने की योजना बनाई है। वह तीन महीने में लोकप्रिय हो जाएंगी। इस बयान के दो दिन बाद ही सीबीआई ने जांच शुरू की है।

READ ALSO : सौम्या विश्वनाथन हत्या मामले में कोर्ट ने चार दोषियों को उम्र कैद तो एक को तीन साल की सजा सुनाई

Related Articles