Home » असम में 200 करोड़ की हेरोइन सीज, एसटीएफ ने एक को दबोचा

असम में 200 करोड़ की हेरोइन सीज, एसटीएफ ने एक को दबोचा

by The Photon News Desk
Asam Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Asam Crime: असम के कछार जिले में गुरुवार को 210 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है। यह राज्य में नशीले पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने न्यूज एजेंसी को बताया कि विशेष कार्य बल असम और कछार पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान सिलचर थाना क्षेत्र के सईदपुर में मिजोरम के नंबर वाले एक वाहन को रोका गया।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक लालदिनुवा नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह आइजोल से आ रहा था और उसने पीछे की ओर ब्रेड और बिस्कुट के कंटेनरों के नीचे ड्रग्स छिपाकर रखी थी।

Asam Crime : दस दिन पहले मिली थी गुप्त सूचना

असम एसटीएफ के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने कहा कि दस दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य से ड्रग्स की एक बड़ी खेप लाई जाएगी। यहां से इसकी कुछ बड़े शहरों में सप्लाई की जाएगी। तीन दिन पहले हमें जानकारी मिली कि वाहन रवाना हो गया है।

असम में ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी, 210 करोड़ की हेरोइन जब्त

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गुरुवार की शाम को वाहन को रोका गया और हमें उसमें 21.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन मिली। इसमें से 18 किलोग्राम शुद्धतम रूप में थी और 3.5 किलोग्राम उपभोग के लिए तैयार थी। इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कम से कम 210 करोड़ रुपये है। इसमें 18 किलोग्राम शुद्ध हेरोइन है, जिसे अन्य सामग्रियों के साथ मिलाया जाए तो यह 50-60 किलोग्राम हो जाएगी।

READ ALSO : प्रधानमंत्री का फोटो खींचने पर पत्रकारों पर दर्ज हुआ केस, बिना परमिशन के घुसे फ्लैट में

Related Articles