Home » ईरान की धमकी, कहा- जरूरी हुआ तो बनाएंगे परमाणु बम

ईरान की धमकी, कहा- जरूरी हुआ तो बनाएंगे परमाणु बम

by The Photon News Desk
Iran Nuclear Bomb
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क/ Iran Nuclear Bomb: ईरान ने कहा है कि अगर उसके अस्तित्व को कोई भी खतरा हुआ, तो वह इसका सामना करने के लिए परमाणु बम बनाएगा। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई के एडवाइजर कमाल खर्राजी ने शनिवार को यह बयान दिया।

खर्राजी ने कहा, “हमने अब तक परमाणु बम पर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम अपना यह सिद्धांत बदल भी सकते हैं। अगर इजराइल ने हमारी न्यूक्लियर फैसेलिटीज पर हमला किया तो हमें अपनी रक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ेगा।”

 Iran Nuclear Bomb: ईरानी अधिकारी का बयान

ईरानी अधिकारी ने कहा है कि अगर इजरायल उनके देश के अस्तित्व के लिए खतरा बना, तो ईरान अपनी परमाणु नीति बदल देगा। उन्होंने कहा कि ईरान पर कोई खतरा उसे परमाणु हथियार न बनाने का अपना फैसला बदलने को मजबूर करेगा। ईरान अब तक कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्येश्यों के लिए है। हालांकि, इजरायल और पश्चिमी देश आरोप लगाते हैं कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है।

ईरान परमाणु बम बनाने में सक्षम

खामनेई के सलाहकार कमाल खर्राजी ने कहा, ‘हमने अभी तक परमामु बम बनाने का कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन अगर ईरान के अस्तित्व को खतरा होता है, तो हमारे सैन्य सिद्धांत को बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।’ खर्राजी ने दो साल पहले साल 2022 में कहा था कि ईरान तकनीकी रूप से परमाणु बम बनाने में सक्षम है, लेकिन उसने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उसे बनाना है या नहीं।

अप्रैल की शुरुआत में सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर बमबारी के जवाब में, ईरान और इज़रायल के बीच तनाव उस समय चरम बिंदु पर पहुंच गया जब इस्लामिक देश ने सीधे इजरायली क्षेत्र को निशाना बनाते हुए विस्फोटक ड्रोन और मिसाइलों की बौछार शुरू कर दी। परमाणु हथियार विकास के खिलाफ अयातुल्ला खामेनेई के पिछले फतवे के बावजूद, ईरान के तत्कालीन खुफिया मंत्री ने 2021 में संकेत दिया था कि बाहरी दबाव, विशेष रूप से पश्चिमी देशों से, ईरान के परमाणु रुख पर देश को फिर से सोचने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

READ ALSO : कुवैत की संसद भंग, अमीर ने देश का कंट्रोल लिया

Related Articles