Home » पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से चोटिल, टीएमसी ने कहा- प्रार्थना करें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से चोटिल, टीएमसी ने कहा- प्रार्थना करें

by Rakesh Pandey
Mamta Banarjee injured
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। (Mamta Banarjee injured) बताया जा रहा है क‍ि मुख्‍यमंत्री के स‍िर पर गहरी चोट लगी है। ऑल इंड‍िया तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने ट्वीट करके ल‍िखा है क‍ि उन्‍हें गंभीर चोटें आई हैं और सब लोग उनके ल‍िए प्रार्थना करें। टीएमसी प्रमुख को यह चोट कैसे लगी है, इसकी सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन, बताया जा रहा है कि यह चोट उन्हें शाम 6 से 7 बजे के दौरान लगी है।

टीएमसी ने किया पोस्ट (Mamta Banarjee injured)

मुख्यमंत्री ममता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि चोट लगने के बाद उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी अस्पताल ले गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब चोट लगी, तो वह कालीघाट आवास परिसर में थीं। इस साल ममता बनर्जी को दूसरी बार चोट लगी है। तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोट लगाने की जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें काफी काफी गंभीर चोट आई है। टीएमसी ने आग्रह किया है कि आप उनके लिए दुआ कीजिए।

चुनावी सभा से वापस लौट रही थीं ममता

सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी चुनावी सभा से वापस लौट रही थीं। इस दौरान यह हादसा हुआ है। वहीं, खबरें यह भी हैं कि यह हादसा उनके घर पर हुआ है। एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार, ममता दक्षिण कोलकाता के बालीगंज जिले में एक कार्यक्रम से लौटने के तुरंत बाद फिसल गईं और उनका सिर अपने घर के फर्नीचर पर टकरा गया।

अस्‍पताल में भर्ती ममता बनर्जी बार-बार घर वापस लौटने की जि‍द कर रही हैं। उनका कॉनवॉय अस्पताल में तैयात है। संभावना है कि ममता बनर्जी घर में ही चोटिल हुईं हैं हालांक‍ि, अभी तक कोई पुख्‍ता जानकारी सामने नहीं आई है।

फिलहाल इलाज जारी

हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके इलाज के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई। वहीं, कुछ देर बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। हादसे के बाद उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

READ ALSO: मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘भैया जी’ का पोस्टर लांच, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Related Articles