Home » एआई सर्विसेस को बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पेश की खुद की चिप, जानें इसकी खासियत

एआई सर्विसेस को बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पेश की खुद की चिप, जानें इसकी खासियत

by Rakesh Pandey
एआई सर्विसेस को बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पेश की खुद की चिप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए खुद के द्वारा डिजाइन की गई कंप्यूटिंग चिप पेश की है। कंपनी ने एआई के लिए उपयोग किए जाने वाली इस चिप को सिएटल में अपने इग्नाइट डेवलपर सम्मेलन में पेश किया है। इसका नाम माइया रखा है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह अपने इन चिप्स को बेचेगी नहीं, बल्कि वह इनका उपयोग अपने सॉफ्टवेयर को मजबूत बनाने और एज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा को चलाने के लिए करेगी। इस चिप के जरिए कंपनी अपने एआई सर्विसेस को बेहतर और फास्ट करेगी। साथ ही कॉस्ट को भी कम करने का प्रयास करेगी। फिलहाल, टेक जॉइंट गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को लोगों को एआई सर्विस देने के लिए इसके मेंटेंनेस से लेकर रख-रखाव तक पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ रहा है। नार्मल सर्च इंजन की तुलना में सर्विसेस की लागत 10 गुना ज्यादा है।

ये चिप एआई से जुड़े टॉस्‍क को पूरा करने में सक्षम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा लॉन्‍च की गई इन चिप का नाम एज़्योर माइया एआई एक्सीलेटर और माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर कोबाल्ट सीपीयू है। इनमें एज़्योर माइया एआई एक्सीलेटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े टॉस्‍क को पूरा करने में सक्षम है, तो वहीं ये जनरेटिव एआई में भी काम आ सकती है। जबकि, एज़्योर माइया एआई एक्सीलेटर माइक्रोसॉफ्ट क्‍लॉउड कंप्‍यूटर वर्क में काम आता है। माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा डिजाइन की गई ये चिप बुनियादी ढांचा प्रणालियों को विकसित करने में काम आने वाली चिप है। इसमें सिलिकॉन विकल्‍प सॉफ्टवेयर और सर्वर से लेकर रैक और कूलिंग सिस्‍टम तक सबकुछ शामिल है, जिन्‍हें कस्‍टमर के काम की क्षमता को देखते हुए ऊपर से नीचे तक डिजाइन किया गया है और ये पूरी तरह से आंतरिक रूप से अनुकूलित भी हैं।

ओपेन एआई के सहयोग है बनाई गई है चिप
माइक्रोसॉफ्ट ने माइया चिप को चैटजीटीपी बनाने वाली कंपनी ओपेन एआई के सहयोग से बनाई है। इसे बड़े लैंग्वेज मॉडल को चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कम खर्च में माइक्रोसॉफ्ट की एज्योर ओपेन एआई सेवा को संचालित करने में काम आएगा। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट जैसे तकनीकी दिग्गज कंपनियां एआई सेवाएं देने के लिए अधिक खर्च से जूझ रही हैं। एआई सेवाओं को चलाना सर्च इंजन चलाने से लगभग 10 गुना अधिक खर्चीला है।

चिप नहीं बेचेगी माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उसकी चिप्स बेचने की योजना नहीं है, बल्कि वह इनका उपयोग अपनी सदस्यता सॉफ्टवेयर पेशकशों को सशक्त बनाने और अपनी एज़्योर क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा के हिस्से के रूप में करेगी। कंपनी ने सिएटल में अपने इग्नाइट डेवलपर सम्मेलन में एआई कंप्यूटिंग कार्यों को तेज करने और व्यावसायिक सॉफ्टवेयर यूजर्स के साथ-साथ इच्छुक डेवलपर्स के लिए अपनी 30 डॉलर प्रति माह की “कोपायलट” सेवा के लिए आधार प्रदान करने के लिए माइया नामक एक नई चिप पेश की। माइक्रोसॉफ्ट ने माइया चिप को लार्ज लैंग्वेज मॉडल जैसे कि एज्योर ओपेन एआई सर्विस को चलाने के लिए डिजाइन किया है। नई चिप को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड और एआई समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष स्कॉट गुथरी ने कहा, “हमें लगता है कि यह हमें एक तरीका देता है, जिससे हम अपने ग्राहकों को तेज, कम लागत और उच्च गुणवत्ता वाले बेहतर समाधान प्रदान कर सकते हैं।” कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि वे अपने उत्पादों में एआई को जोड़ने के लिए उन प्रयासों पर काम कर रहे हैं, जिससे खर्च में कटौती की जा सके।

माइया चिप से कॉस्ट कम करेगी कंपनी
माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों के मुताबिक, वे अपने प्रोडक्ट्स में माइया चिप के जरिए एआई के अलग-अलग मॉडल्स को डालेंगे, जिससे कॉस्ट को कम किया जा सकेगा और यूजर्स को बढ़िया और फास्ट रिस्पॉन्स मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने ये भी कहा कि अगले साल वह अपने एज़्योर ग्राहकों को क्लाउड सेवाएं प्रदान करेगा, जो एनवीडिया और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज के नवीनतम फ्लैगशिप चिप्स पर बेस्ड होगी। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि वह एएमडी के चिप्स पर जीपीटी 4, जो ओपेन एआई का सबसे एडवांस्ड मॉडल है, उसका परीक्षण भी कर रही है।

Related Articles