Home » NCB Ranchi Team Success : लोहरदगा में एनसीबी की कार्रवाई, पांच लाख का गांजा ले जा रहे पांच गिरफ्तार

NCB Ranchi Team Success : लोहरदगा में एनसीबी की कार्रवाई, पांच लाख का गांजा ले जा रहे पांच गिरफ्तार

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रांची टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार जा रहे एक मालवाहक ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे पांच लाख रुपए के गांजे की खेप को पकड़ा। इस मामले में ट्रक के चालक और खलासी समेत तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में की गई।

ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा था गांजा

NCB के अनुसार, ओडिशा के संबलपुर से लकड़ी के फ्लाई वुड के बीच छिपाकर 250 किलोग्राम गांजा बिहार के गया ले जाया जा रहा था। मालवाहक ट्रक में गांजे की खेप को 13 बोरे में भरकर रखा गया था। इस ट्रक का नंबर (ओडी 14 जेड 3324) था और ट्रक राउरकेला होते हुए सिमडेगा, गुमला, और लोहरदगा होते हुए कुड़ू की तरफ से गया जा रहा था।

सुपारी पर गांजा ले जाते हुए पकड़े गए आरोपी

एनसीबी को इस संदिग्ध ट्रक के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। एनसीबी की टीम ने बुधवार देर रात कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार के साथ मिलकर कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान शुरू किया। रात करीब एक बजे, मस्जिद चौक के पास ट्रक को रोककर जांच की गई, जिसमें लकड़ी के फ्लाई वुड के बीच छिपाया गया गांजा बरामद हुआ।

तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी

मालवाहक ट्रक के चालक अर्जुन कुंवर (जो बिहार के औरंगाबाद जिले का निवासी है) और खलासी रमेश महतो (जो भोजपुर जिले का निवासी है) को मौके से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, इन दोनों ने बताया कि ट्रक को तीन अन्य लोग एक कार से स्कॉर्ट कर रहे थे। हालांकि, जब पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, तो स्कॉर्ट करने वाले आरोपी भागने में सफल हो गए।

एनसीबी की टीम ने मोबाइल लोकेशन का इस्तेमाल करते हुए लगभग 50 किलोमीटर तक पीछा किया और तीन गांजा कारोबारी बक्सर जिले के सानी कुमार, आरा भोजपुर के उमेश यादव और बक्सर के महेश साह को गिरफ्तार कर लिया।

पांच लाख का गांजा जब्त

गांजे की कुल कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और इस मामले में पुलिस द्वारा जांच जारी है।

Related Articles