रांची/NCHM JEE: देशभर के होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए हाेने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) के आवेदन की तिथि काे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बढ़ा दी है। अब आवेदक 7 अप्रैल तक आवेदनकर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान भी विद्यार्थी 7 अप्रैल को रात 11.50 बजे तक कर सकेंगे।
जबकि करेक्शन विंडो 9 से 12 अप्रैल तकखुला रहेगी। एंट्रेंस एग्जाम 11 मई को देश के अलग अलग परीक्षा केंद्राें पर आयोजित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।
NCHM JEE: इन संस्थानाें में हाेगा दाखिला
मालूम हाे कि नेशनल काउंसिल फॉर मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी) एक एफिलिएशन देने वाली संस्था है। इससे देश के 21 इंस्टीट्यूट ऑफ हाेटल मैनेजमेंट (आईएचएम) संबद्ध हैं। इसमें आईएचएम रांची भी शामिल है। जबकि 28 राज्य स्तरीय आईएचएमएस संबद्ध हैं। इसके अलावां प्राइवेट संस्थान भी इससे संबद्ध हैं। ऐसे संस्थानों में लगभग 12 हजार सीटें हैं। जिनमें प्रवेश के लिए एनसीएचएम जेईई का आयोजनएनटीए द्वारा किया जाता है।
इस तरह से कर सकते हैं आवेदन:
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के लिएज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदक आधिकारिक पोर्टलExams.nta.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। एनटीए द्वारा एनसीएचएमजेईई 2024 के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तारीख में कोईबदलाव नहीं किया गया है। प्रवेश परीक्षा 11 मई को होगी। यह परीक्षासुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। एंट्रेंसएग्जाम कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित होगा।
READ ALSO : अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, एक साल में भारतीय छात्रों के हत्या की यह 10वीं घटना