खेल डेस्क :Neeraj Chopra Gold Medal: इस समय फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार, 18 जून को गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। दरअसल नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो 6 में से उनका बेस्ट थ्रो रहा और नीरज ने गोल्ड मेडल जीतकर पेरिस ओलिंपिक 2024 से पहले यह संकेत दे दिया है कि वह फुल फॉर्म में हैं। नीरज चोपड़ा के अलावा फिनलैंड के टोनी केरेनन दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 84.59 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं, तीसरे नंबर पर फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर रहे, जिन्होंने 83.96 मी. दूर भाला फेंका।
Neeraj Chopra Gold Medal: पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन
भाला फेंक प्रतियोगिता में मंगलवार को भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के थ्रो की बात करें तो पहले प्रयास में उन्होंने 83.62 मी भाला फेंका। इसके बाद दूसरे अटेम्प्ट में 83.45 मीटर, तीसरे अटेम्प्ट में 85.97 मी., चौथा प्रयास 82.5 मीटर का रहा। वहीं, पांचवा प्रयास फाउल रहा, छठवें प्रयास में उन्होंने 82.97 मी. का भाला फेंका। इसमें से तीसरा उनका बेस्ट थ्रो रहा, जिसका मुकाबला कोई अन्य प्रतियोगी नहीं कर पाया और नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
Neeraj Chopra Gold Medal: टोक्यो ओलिंपिक 2020 में जीता भी था गोल्ड मेडल
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने साल 2022 में उस समय का अपना बेस्ट थ्रो 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2022 में ही डायमंड लीग में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था। फिर टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और तब से वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। कुछ समय से नीरज चोपड़ा जांघ की मांसपेशियों में दर्द के कारण पिछले महीने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक लीग से हट गए थे, लेकिन अब वह दोहा डायमंड लीग और पेरिस डायमंड लीग में भाग लेंगे।