Home » नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए किस स्कूल में रटवाए गए थे उत्तर

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए किस स्कूल में रटवाए गए थे उत्तर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार यानी 27 जून को पटना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं सीबीआई ने माना है कि मनीष प्रकाश और आशुतोष की इस कांड में संलिप्तता है। केस लेने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है। इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया है।

वहीं, इससे सीबीआई ने पहले मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही सीबीआई ने इसकी आधिकारिक सूचना मनीष प्रकाश की पत्नी को फोन करके दे दी।

 

मनीष ने अपने दोस्त के जरिए कराई थी स्कूल की बुकिंग

नीट पेपर लीक मामले में मनीष प्रकाश मुख्य आरोपियों में से एक है। उसने नीट परीक्षा से एक दिन पहले अपने दोस्त आशुतोष के जरिए परीक्षार्थियों के लिए लर्न एंड प्ले स्कूल की बुकिंग कराई थी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इसी स्कूल में उम्मीदवारों को आंसर रटवाए गए थे। पटना के खेमनी चक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में आधा जला हुआ नीट प्रश्नपत्र मिला था। यह नीट पेपर लीक मामले में अहम सबूतों में से एक है। वहीं मनीष प्रकाश ने बताया कि इस स्कूल को उसने एक रात के लिए बुक किया था।

NEET Paper Leak: पटना की बेऊर जेल में पूछताछ

सीबीआई की टीम ने दो अन्य संदिग्धों चिंटू और मुकेश को 8 दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं चिंटू नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का रिश्तेदार है और उसके मोबाइल पर ही पेपर आया था। इसके साथ ही मुकेश उम्मीदवारों को उस स्कूल में ले गया था, जहां सवालों के उत्तर रटवाए गए थे।

NEET Paper Leak: सीबीआई ने प्रिंसिपल से की पूछताछ

सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से तीन मुख्य सवाल पूछे, जिसमें सबसे पहले पूछा कि पेपर के पैकेट में टेंपरिंग कैसे हुई, इसके बाद पूछा कि पैकेट के बॉटम में कट मार्क्स क्यों पाए गए और तीसरा सवाल था कि एग्जाम हॉल में प्रश्नपत्र 15 मिनट देर से क्यों पहुंचा। वहीं इन सवालों पर प्रिंसिपल फंस गए और सीबीआई ने दोबारा पूछताछ के लिए उन्हें स्कूल लेकर गई।

NEET Paper Leak:आरोपियों के संबंध भी तलाश रही सीबीआई

यहां बता दें कि सीबीआई ने 6 राज्यों यानी बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। यहां बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के आपसी संबंधों की पड़ताल भी की जा रही है। सीबीआई को संदेह है कि गिरफ्तार आरोपी केवल कांट्रैक्टर हैं, असली अपराधी कोई और है। पुराने अपराधियों से भी पूछताछ की जाएगी।

Related Articles