लंदन: ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। साल 2025 की शुरुआत में जहां कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी, वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में इसमें अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संक्रमण दर बढ़ने के पीछे नए वेरिएंट के प्रकोप और लोगों की घटती इम्युनिटी को प्रमुख कारण माना जा रहा है।
तेजी से फैल रहा है नया वेरिएंट
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित उछाल देखा गया है। प्राइमरी डॉक्टर सुज़ैन वायली ने कहा कि मौजूदा हालात को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि, “घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी है। कोरोना का नया वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है, जिससे संक्रमण दर में इजाफा हो रहा है।”
साल की शुरुआत में जहां केवल 2.2 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में भी करीब 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बढ़ती बीमारियों के पीछे कई कारण
डॉक्टर वायली ने बताया कि मामलों में वृद्धि के पीछे कई वजहें हो सकती हैं—जैसे वायरस का नया रूप, लोगों की कमजोर होती प्रतिरोधक क्षमता और ठंड के कारण लोगों का घरों में अधिक समय बिताना। इन सभी कारकों से संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
वैक्सीन से मिल रही राहत, लेकिन लापरवाही न करें
वैज्ञानिकों का मानना है कि अब स्थिति पहले जैसी गंभीर नहीं है क्योंकि हमारे पास वैक्सीन है और बीते वर्षों का अनुभव भी। लीड्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीव ग्रिफिन ने बताया कि “इस समय सबसे ज्यादा मामले बुजुर्गों में देखे जा रहे हैं, इसलिए स्प्रिंग बूस्टर डोज बेहद महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पतालों में पॉजिटिविटी रेट अधिक इसलिए है क्योंकि वहां अधिकतर वही लोग टेस्ट करवा रहे हैं, जिन्हें पहले से लक्षण महसूस हो चुके होते हैं। इसके बावजूद ये आंकड़े हमें देशभर में संक्रमण के रुझान को समझने में मदद करते हैं।
कोविड पॉजिटिव होने पर क्या करें?
डॉ. सुज़ैन वायली ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कुछ जरूरी सावधानियों की सलाह दी है:
- कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर व्यक्ति को घर पर रहकर आराम करना चाहिए
- खूब पानी पीना चाहिए और खुद को हाइड्रेट रखना चाहिए
- बीमार व्यक्तियों से दूरी बनानी चाहिए
- छींकते या खांसते समय मुंह ढकना चाहिए
- मास्क पहनना और भीड़भाड़ वाली जगहों से परहेज़ करना चाहिए
- बार-बार हाथ धोते रहना चाहिए
- पात्र होने पर बूस्टर डोज जरूर लगवाना चाहिए
कोरोना वायरस पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन अब हमारे पास इससे लड़ने के लिए वैक्सीन और पहले के अनुभव हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हम थोड़ी सी सावधानी बरतें, तो खुद को और दूसरों को इस संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। सरकार और हेल्थ एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही हैं।