नई दिल्ली : अगर आप यूपीआई से पेमेंट करते हैं या रोजाना बैलेंस चेक करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। 1 अगस्त से एक बड़ा बदलाव हो रहा है। अब कोई भी यूजर एक दिन में किसी एक यूपीआई एप से सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएगा। अगर आपके पास दो या तीन एप हैं, तो हर एप पर 50 बार लिमिट होगी। इससे बार-बार बैलेंस देखने वालों पर रोक लगेगी।
ऑटो पेमेंट का टाइम भी होगा तय
अब वो दिन गए जब ऑटो पेमेंट किसी भी वक्त हो जाता था। 1 अगस्त से नया नियम लागू हो जाएगा। अब आपके खाते से पैसा ऑटो मोड पर तीन टाइम स्लॉट में ही कटेगा –जैसे
- सुबह 10 बजे से पहले।
- दोपहर 1 से शाम 5 बजे के बीच।
- रात 9:30 बजे के बाद।
– इतना ही नहीं, ट्रांजेक्शन की स्थिति यानी स्टेटस आप एक ट्रांजेक्शन पर सिर्फ तीन बार और वो भी 90 सेकंड के अंतर पर ही देख सकते हैं।
Rule Change From 1st Aug 2025 : अब पेमेंट करने से पहले दिखेगा अकाउंट होल्डर का नाम
गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने की परेशानी से अब छुटकारा मिलने वाला है। 1 अगस्त से जब आप किसी को यूपीआई से पैसे भेजेंगे, तो जिस अकाउंट में पैसा जा रहा है उसका पूरा नाम दिखेगा। इससे फ्रॉड और गलतियों से बचा जा सकेगा।
SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी खबर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कुछ स्पेशल क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री हवाई दुर्घटना बीमा को 1 अगस्त से बंद कर रहा है।
जिन कार्ड्स पर बीमा कवर बंद होगा, वो हैं –
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड एलीट।
- पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट।
- केवीबी एसबीआई कार्ड एलीट।
- केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड।
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट।
- इन कार्ड्स पर अब 1 करोड़ रुपये का एक्सीडेंटल एयर इंश्योरेंस नहीं मिलेगा।
क्या एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे
हर महीने की शुरुआत में एलपीजी की कीमतों की समीक्षा होती है। ऐसे में 1 अगस्त को भी गैस सिलेंडर के दाम घट या बढ़ सकते हैं। घरेलू और कमर्शियल दोनों सिलेंडरों के रेट में बदलाव की उम्मीद है।
Rule Change From 1st Aug 2025 : EMI वालों के लिए भी हो सकती है बड़ी घोषणा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 4 से 6 अगस्त के बीच होने जा रही है। इस बैठक में रेपो रेट को लेकर फैसला लिया जाएगा। अगर रेपो रेट बढ़ता है, तो आपकी EMI भी बढ़ सकती है। यानी होम लोन या कार लोन वालों के लिए ये बैठक अहम रहने वाली है।