एंटरटेनमेंट डेस्क: गोवा के बम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में सोमवार की शाम पांच बजे से 54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफए) की शुरुआत हुई। फिल्म महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।
बताया जा रहा है कि नौ दिन चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में 270 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इस वर्ष के महोत्सव में ब्रिटिश फिल्म कैचिंग डस्ट पहली और अमेरिका की फेदर वेट अंतिम फिल्म होगी।
समारोह के उद्घाटन में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नुसरत भरूचा, श्रेया घोषाल, सुखविंदर सिंह, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, श्रेया सरन सरीखे सितारे मौजूद रहे।
माधुरी दीक्षित को विशेष सम्मान पुरस्कार
वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट साझा कर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बारे में जानकारी दी है। इसमें लिखा है, ‘आज हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रतिभाशाली और करिश्माई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
अनुराग ठाकुर ने लिखा कि ‘माधुरी दीक्षित ने 4 दशकों से अपने टैलेंट और ग्रेस से पर्दे पर चार चांद लगाए हैं। ‘निशा’ से लेकर मनोरम ‘चंद्रमुखी’ तक, राजसी ‘बेगम पारा’ से लेकर अदम्य ‘रज्जो’ तक, उनकी वर्सेटिलिटी की कोई सीमा नहीं है।
उन्होंने आगे ये भी लिखा, 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिभाशाली और करिश्माई अभिनेत्री को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान पुरस्कार प्रदान कर आज हमें खुशी हो रही है।
‘अंतरराष्ट्रीय खंड’ में 198 फिल्में होंगी प्रदर्शित
महोत्सव के दौरान 270 से अधिक फिल्में 4 स्थानों-आईनॉक्स पंजिम, माक्विनेज पैलेस, आईनॉक्स पोरवोरिम और जेड स्क्वायर सम्राट अशोक पर प्रदर्शित की जाएंगी। 54वें आईएफएफआई के ‘अंतरराष्ट्रीय खंड’ में 198 फिल्में होंगी, जो 53वें आईएफएफआई से 18 अधिक हैं।
इसमें 13 विश्व प्रीमियर, 18 अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारत प्रीमियर होंगे। फिल्म समारोह के दौरान दिखाई जाने वाली फीचर फिल्मों में मलयालम की अट्टम, बंगाली फिल्म अर्धांगिनी, हिन्दी फिल्म ढाई आखर और कन्नड की कन्तारा शामिल हैं।
वहीं, गैर-फीचर फिल्मों में अंग्रेजी की 1947-ब्रेक्जिट इंडिया, हिंदी की बासन और मराठी की उत्सव मूर्ति शामिल हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि फिल्म समारोह में फीचर फिल्मों के प्रदर्शन की शुरुआत अट्टम फिल्म से होगी, जबकि गैर-फीचर फिल्मों में सबसे पहले मणिपुरी भाषा की एंड्रयू ड्रीम्स दिखाई जाएगी।
माइकल डगलस को मिलेगा सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव फिल्म पृथुल कुमार के अनुसार, सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को दिया जाएगा। पृथुल कुमार ने कहा, ‘’इस वर्ष आईएफएफआई को 105 देशों से रिकॉर्ड संख्या में 2,926 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों से तीन गुना अधिक है।
‘इंडियन पैनोरमा’ अनुभाग में भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फीचर सेक्शन में ओपनिंग फिल्म मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ है और गैर-फीचर सेक्शन में मणिपुर की ‘एंड्रो ड्रीम्स’ है।
15 ओटीटी प्लेटफॉर्मों से विभिन्न भाषाओं में प्रविष्टियां प्राप्त
पृथुल ने कहा कि इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार की शुरुआत ओटीटी प्लेटफॉर्मों की समृद्ध सामग्री और इसके रचनाकारों को स्वीकार करने, प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है।
उन्होंने कहा कि 15 ओटीटी प्लेटफार्मों से 10 भाषाओं में 32 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। विजेता शृंखला को पुरस्कार राशि के रूप में प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिसकी घोषणा समापन समारोह में की जाएगी।
20 से 28 नवंबर तक चलेगा फिल्म महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक चलेगा। फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन फिल्म समारोह निदेशालय की तरफ से किया जा रहा है। गोवा में नौ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान चयनित फिल्मों को सभी प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।
25 फीचर फिल्मों का किया जाएगा चयन
भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन के लिए 25 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। 221 समकालीन भारतीय फिल्मों से चयनित फीचर फिल्मों के इस पैकेज में भारतीय फिल्म उद्योग की जीवंतता और विविधता को दर्शाया गया है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता एस. वी. राजेंद्र सिंह बाबू की अध्यक्षता में बारह सदस्यीय फीचर फिल्म ज्यूरी ने इन फिल्मों का चयन किया है।