जमशेदपुर: जेईई एडवांस का परीक्षा परिणम जारी होने के बाद अब देश के तमाम आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में दाखिले की बारी है। इसके लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) सीट मैट्रिक्स जारी कर चुका है।
इसके तहत इस बार एनआईटी जमशेदपुर में बीटेक के लिए 751 सीटों में नामांकन लिया जाएगा। इसमें से 150 सीटें फीमेल सुपरन्यूमेररी के तहत आरक्षित हैं जो केवल छात्राओं के लिए हैं। यह कुल सीटों का 19.97 प्रतिशत है। यहां ओपेन केटेगरी में 289 सीटे हैं और शेष आरक्षित कोटे की हैं।
वहीं अगर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की बात करें तो यहां कुल 1125 सीट अलग-अलग ब्रांच के लिए निर्धारित हैं। इसमें से 118 सीट फीमेल सुपरन्यूमेररी के तहत आरक्षित हैं। यह कुल सीट का 10.4 प्रतिशत है। ऐसे में छात्राओं को आरक्षण देने में एनआईटी जमशेदपुर आईआईटी धनबाद से कहीं आगे है।
विदित हो कि जेईई एडवांस 2023 का परिणाम 18 जून को जारी हो चुका है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए एकेडमिक प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन/च्वाइस फीलिंग शुरू हो चुकी है। वहीं 24 जून को रात 8 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर 25 जून को पहली मॉक आवंटन लिस्ट जारी की जाएगी। 26 जून को शाम 7 बजे तक पूरी की गई अभ्यर्थियों की प्रविष्टियों के आधार पर 27 जून को दूसरा मॉक आवंटन लिस्ट जारी होगा।
रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 28 जून शाम 7 बजे तक होगी। राउंड 1 सीट आवंटन के रिजल्ट 30 जून को सुबह घोषित होंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र https://josaa.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
छह राउंड में आयोजित होगी काउंसलिंग
कुल मिलाकर, जोसा काउंसलिंग 2023 छह राउंड में आयोजित की जाएगी, इसके बाद सीएसएबी राउंड होंगे। सीएसएबी दौर केवल एनआईटी+ सिस्टम के तहत सीटों के लिए हैं, न कि आईआईटी के लिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jossa.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
एनआईटी जमशेदपुर में 4 वर्षीय बीटेक प्रोग्राम की सीटें:
सिविल इंजीनियरिंग: 99
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग:116
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग:114
इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग:116
मेकेनिकल इंजीनियरिंग: 115
मेटलर्जिकल एंड मेटेरियल इंजीनियरिंग: 99
प्राेडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग: 62
इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटेशनल मकैनिक्स: 30
अलग अलग श्रेणियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या इस प्रकार है:
1. ओपन 304 (पीडब्ल्यूडी)
2. जनरल इडब्ल्यूएस-71
3- जनरल इडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी: 04
4.. एससी 113 (पीडब्ल्यूडी)
5. एसटी 56 (पीडब्ल्यूडी)
6. ओबीसी 203 (पीडब्ल्यूडी)
आईआईटी धनबाद में 4 वर्षीय बीटेक प्रोग्राम की सीटें :
केमिकल इंजीनियरिग – 44, सिविल इंजीनियरिग – 55, कंप्यूटर साइंस – 111, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग – 98, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग – 99, इंजीनियरिग इन फिजिक्स – 25, पर्यावरण इंजीनियरिग – 38, मैकेनिकल इंजीनियरिग – 105, माइनिग इंजीनियरिग – 94, माइनिग मशीनरी इंजीनियरिग – 45, पेट्रोलियम इंजीनियरिग – 72, मिनरल एंड मेटेलरर्जी इंजीनियरिग – 36, मैथ एंड कंप्यूटर इंजीनियरिग – 44, अप्लाईड जियोलाजी इंजीनियरिग – 17 व अप्लाइड जियोफिजिक्स इंजीनियरिग – 17
50 प्रतिशत सीट झारखंड के छात्रों के लिए होगा आरक्षित:
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में इस बार 751 सीटों के लिए छात्रों की काउंसिलिंग की जानी है। इसमें 50 प्रतिशत सीटें झारखंड के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया सितंबर से अक्टूबर तक चलेगी। इसमें विकलांग छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी काउंसिलिंग पहले शुरू होगी। वहीं आईआईटी धनबाद में स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं दिया गया है।
क्या है जोसा:
जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी, शिक्षा मंत्रालय की एक बॉडी है। इसका काम देश के 114 प्रीमियम इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिये जॉइंट सीट एलोकशन को मैनेज करना है। इन 114 इंस्टीट्यूट्स में 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी के अलावा इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईईएसटी ) और 33 गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स (जीएफटीआई ) शामिल हैं। इन सारे इंस्टीट्यूट्स के एकेडमिक प्रोग्राम के लिये एडमिशन इसी सिंगल प्लेटफॉर्म के जरिए होता है।
ऑनलाइन रिपोर्टिंग में ये दस्तावेज हैं जरूरी:
जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेइइ मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2023 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा। अन्यथा उनकी कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी। इसके बाद भी अगर यदि किसी आइआइटी में कोई सीट खाली रहती है, तो काउंसलिंग के दो स्पेशल राउंड होंगे। देश के सभी आइआइटी में 28 जुलाई और एनआइटी में 17 अगस्त से नया सत्र शुरू होगा।