पटना/ Nitish Resignation : बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर अब एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलकर त्यागपत्र सौंप दिया है। ऐसे में रविवार का दिन बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर फिर एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
सरकार गठन को लेकर JDU-NDA में मंथन शुरू
अब बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी चल रही है। अगली सरकार को लेकर जदयू व एनडीए में मंथन जारी है। इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ सकते हैं।
आरजेडी भी सरकार बचाने की कोशिश में, बैठकों का दौर
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच आरजेडी (RJD) भी लगातार बैठक बुला रही है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि आरजेडी सरकार बचाने के लिए जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दे सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर जानकारी का आना बाकी है। वहीं इससे पहले कल तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हमलोग इज्जत करते हैं और आगे भी इज्जत करते रहेंगे।
Nitish Resignation : नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे जेडीयू विधायक
इधर, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायकों की भी बैठक चल रही है। सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं। हालांकि, बैठक में जाने से पूर्व कोई भी विधायक मुंह नहीं खोल रहे हैं। एक विधायक ने कहा कि अंदर जो भी चर्चा होगी हम आपको आकर बताएंगे।
READ ALSO : सियासी घमासान के बीच लालू परिवार मुश्किल में, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर लिया संज्ञान