नई दिल्ली : अयोध्या की तर्ज पर अब पश्चिम बंगाल में भी राम मंदिर बनाने की योजना है। अयोध्या जैसा भव्य राम मंदिर, पश्चिम बंगाल में बनाने का एलान भाजपा ने किया है। भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाॅल के अनुसार अगले वर्ष पश्चिम बंगाल के बरहामपुर में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर सांप्रदायिक भावनाओं से जुड़े गंभीर आरोप भी लगाए।
हुमायूं कबीर पर लगाए ये आरोप
तृणमूल कांग्रेस के सांसद हुमायूं कबीर ने राज्य में बाबरी मस्जिद बनाने का जो बयान दिया था, उसके बाद ही अयोध्या जैसा भव्य राम मंदिर पश्चिम बंगाल में बनाने के एलान को, इस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। अग्निमित्रा पाॅल ने स्पष्टीकरण देते हुए यह कहा है कि बाबरी मस्जिद के बयान को राम मंदिर से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उनके अनुसार ‘बाबरी मस्जिद भी बन सकती है और राम मंदिर भी बन सकता है।’ इसके साथ ही उन्होंने सांसद हुमायूं कबीर पर आरोप लगाए कि इससे पहले भी उन्होंने हिंदू धर्म से जुड़े कई भड़काऊ बयान दिए थे, लेकिन उन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ममता बनर्जी पर लगाए ये आरोप
भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा कि वह सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले बयानों को बढ़ावा देती हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती हैं। तृणमूल कांग्रेस के इस बयान के पीछे भी ममता बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि हम राम मंदिर के एक वर्ष पूरा होने का जश्न भी मनाएंगे और साथ में बरहामपुर में शिलान्यास करके राम मंदिर भी बनाया जाएगा।