Home » विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सेल, आर.एस.पी के आई.जी.एच. में रक्तदान शिविर का आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सेल, आर.एस.पी के आई.जी.एच. में रक्तदान शिविर का आयोजन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला : सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के इस्पात जनरल अस्पताल में 14 जून को ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ), डॉ. बी.के.होता ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्‍य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य सेवाएँ), डॉ. एन.पी.साहू सम्मानित अतिथि थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में कमांडेंट (सीआईएसएफ), श्री अशोक जलवानिया, (रक्त आधान केंद्र-आई.जी.एच.), प्रभारी डॉ. पंकज कुमार दास, अध्यक्ष (आस्था), श्री बिष्णु मोहन मिश्र, प्रबंधन ट्रस्‍टी (जीवन ज्योति), श्री मोतीलाल मोहंता शामिल थे। समारोह में कई वरिष्ठ डॉक्टरों, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों, आई.जी.एच. के कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि शिविर का आयोजन रक्त आधान केंद्र, आई.जी.एच. द्वारा आस्था-द फेथ और जीवन ज्योति सामाजिक सेवा संगठनों के सहयोग से किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत गण्यमान्यों द्वारा औपचारिक दीप प्रज्वलित करने और डॉ. कार्लैंडस्टीनर को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जिन्होंने ब्‍लड ग्रुपों के वर्गीकरण की आधुनिक प्रणाली विकसित की थी। इस अवसर पर सभी को रक्तदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. होता ने रक्तदाताओं को मानव जाति के प्रति बहुमूल्य सेवा प्रदान करने के लिए बधाई दी।
डॉ. एन.पी.साहू ने इस वर्ष की विषय वस्तु ‘खून दें, प्लाज्मा दें, जीवन साझा करें, अक्सर साझा करें’ के बारे में विस्तार से बताया।
समारोह के दौरान डॉ. होता ने बार-बार रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया ।

 

प्रारंभ में अध्यक्ष (आस्था), श्री बिष्णु मोहन मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। परामर्शदाता (एम.एंड एच.एस.), डॉ. पंकज कुमार दास ने पिछले वर्ष के रक्तदान से संबंधित आंकड़ों और रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्त आधान केंद्र की पहल के बारे में बताया । महा सचिव (आस्था), श्री आलोक जेना ने औपचारिक धन्यवाद व्यक्त किया। परामर्शदाता (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएँ), डॉ. प्रतिभा बेहेराने कार्यक्रम का समन्वय किया । शिविर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 22 जवानों सहित स्वैच्छिक रक्तदाताओं से लगभग 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। प्रत्येक रक्‍तदाताओं को पहचान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Related Articles