Home » महाकुंभ 2025 का 35वां दिन: एक करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, केंद्रीय मंत्री गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने किया पुण्य स्नान

महाकुंभ 2025 का 35वां दिन: एक करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, केंद्रीय मंत्री गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने किया पुण्य स्नान

महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई प्रमुख लोग पहुंचे हैं।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 का रविवार को 35वां दिन है और इस अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वीकेंड के दौरान शनिवार से ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई थी, और रविवार को भी घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। तड़के से ही श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

सड़कें हुईं जाम, मेले में भारी भीड़

महाकुंभ के इस दिन मेला क्षेत्र में भीड़ की वजह से प्रशासन ने वाहन प्रवेश पर रोक लगा दी है, जिससे सड़कों पर कई किमी तक जाम लग गया है। संगम रेलवे स्टेशन भी बंद कर दिया गया है, और सभी पास भी रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच, शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए LNJP अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री का दौरा

आज महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई प्रमुख लोग पहुंचे हैं। सीएम योगी ने प्रयागराज में मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में जलवायु सम्मेलन में भाग लिया और बाद में स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) पहुंचे। इसके अलावा, उन्होंने संतोष दास सतुआ बाबा के शिवकथा में भी भाग लिया। महाकुंभ में अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और आज दोपहर 2 बजे तक 1 करोड़ 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके थे। दिन के अंत तक यह आंकड़ा 1.5 करोड़ के करीब पहुंच सकता है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने किया पुण्य स्नान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी थे। गडकरी ने संगम में स्नान करने के बाद अपने अनुभव को बेहतरीन बताया और आस्था की इस यात्रा को अद्वितीय बताया।

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी महाकुंभ में पुण्य स्नान किया। वह परिवार के साथ संगम पहुंचे और स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की। उन्होंने देश की तरक्की और देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और कहा कि यह उनका एक शानदार अनुभव रहा।

डीएम की अपील और रेलवे प्रशासन के पुख्ता इंतजाम

प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पवित्र स्नान के बाद मेले में न रुकें और तुरंत अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएं, ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। अब रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत प्रवेश दिया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज और उसके आसपास के 8 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें एक साइड से प्रवेश और दूसरी साइड से निकासी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है।

सड़कों पर जाम और श्रद्धालुओं की भारी भीड़

महाकुंभ में आने के लिए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के श्रद्धालु भारी भीड़ के साथ प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इन रास्तों पर वाहनों की स्थिति काफी खराब हो गई है। वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं और श्रद्धालुओं को 15 से 16 घंटे तक ऐसे ही जाम में फंसे रहने की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। रीवा, चित्रकूट, और झांसी से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, और अवकाश का दिन होने के कारण जाम की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

Read Also: Prayagraj / Varanasi : दिल्ली भगदड़ के बाद प्रयागराज और वाराणसी में बढ़ी सुरक्षा, महाकुंभ में जुटी भीड़ से प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम

Related Articles