Home » गढ़वा में सड़क दुर्घटना: आटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

गढ़वा में सड़क दुर्घटना: आटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गढ़वा : गढ़वा-मझिआंव रोड में सोमवार की रात 9:30 बजे मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत ओखरगाड़ा में पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात आटो एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतक प्रिंस पांडेय 28 वर्ष पिता विजय पांडेय मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा गांव का रहने वाला था। जबकि घायल दीपक चंद्रवंशी पिता सुरेंद्र चंद्रवंशी भी ओखरगड़ा गांव का ही रहने वाला है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

आटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत

इस घटना के संबंध में घायल के स्वजनों ने बताया कि गढ़वा से दोनों एकही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान ओखरगड़ा पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार आटो एवं मोटरसाइकिल टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर ओखरगड़ा के उप मुखिया शंभू यादव एवं घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया, जहां चिकित्सक ने प्रिंस पांडेय को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दीपक चंद्रवंशी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा ।

READ ALSO : झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा: वाहन पलटने से बच्चे समेत पांच लोगों की मौत

Related Articles